राजस्थान: बीजेपी नेता ने छोटे भाई का गला काट मार डाला, फिर रच डाली मनगढ़ंत कहानी

आरोपी मुकेश भींचर भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता है. उसे पार्टी की प्रदेश स्तरीय मॉनिटरिंग टीम में बीकानेर का प्रभार भी सौंपा गया था. हत्या के पीछे जमीन हड़पने की नीयत भी एक बड़ा कारण मानी जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ आरोपी मुकेश भींचर (दाएं)

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में भाजपा नेता ने अपने छोटे भाई की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने परिवार और पुलिस को गुमराह करने के लिए मनगढ़ंत कहानी रचकर बताया कि बाइक से दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और छोटे भाई का गला काट कर चले गए. लेकिन पुलिस की जांच के बाद पूरा सच सामने आ गया और छोटे भाई की हत्या करने वाले आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

गुमराह करने के लिए सुनाई झूठी कहानी

जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता द्वारा छोटे भाई की हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सीकर के दादिया थाना इलाके के तारपुरा गांव की है. जहां पर जमीन विवाद और घरेलू कलह के चलते बड़े भाई ने ही अपने छोटे भाई का गला रेतकर बेरहमी से कत्ल कर दिया. हत्या के बाद आरोपी मुकेश भींचर ने परिवार व पुलिस को गुमराह करने के लिए मनगढ़ंत कहानी रची और परिवार के लोगों को बताया कि बाइक सवार अज्ञात युवक आकर श्रवण की हत्या कर गए.

आरोपी मुकेश भींचर- मृतक श्रवण (फाइल फोटो)
Photo Credit: NDTV

आरोपी के कपड़ों पर खून के धब्बे

थाना प्रभारी बुद्धि प्रसाद ने बताया कि मृतक श्रवण के बड़े भाई सुरेंद्र कुमार ने रिपोर्ट देकर बताया कि हत्या मुकेश भींचर ने ही की है. आरोपी के कपड़ों पर खून के धब्बे भी पाए गए. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि श्रवण आए दिन शराब पीकर घर और आस-पड़ोस में झगड़ा करता था, जिसकी शिकायत मुकेश के पास आती रहती थी. चार भाइयों में से तीन भाई हनुमान, मुकेश और श्रवण अपनी मां के साथ रहते थे.

जमीनी विवाद मानी जा रही वजह

पिता बनवारी का पहले ही निधन हो चुका था. परिवार के अन्य भाइयों ने अपनी जमीन बेच दी थी, लेकिन मृतक श्रवण अपनी जमीन बेचने को तैयार नहीं था. ऐसे में हत्या के पीछे जमीन हड़पने की नीयत भी एक बड़ा कारण मानी जा रही है.  इसी झगड़े और तनाव के चलते भी दोनों भाइयों में कहासुनी हुई और गुस्से में मुकेश ने श्रवण पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी मुकेश भींचर को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

आरोपी मुकेश भींचर भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता है. उसे पार्टी की प्रदेश स्तरीय मॉनिटरिंग टीम में बीकानेर का प्रभार भी सौंपा गया था. हाल ही में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत महिला और युवा सम्मेलन की प्रदेशस्तरीय बैठक में भी वह शामिल हुआ था. मुकेश ने कई बार भाजपा नेताओं के साथ अपने फोटो सोशल मीडिया पर भी साझा किए थे.

यह भी पढ़ें-

दौसा RTO जगदीश अमरावत हुए निलंबित, VIP नंबर अलॉटमेंट का हो रहा था बड़ा खेल

जोधपुर के 'धर्मेंद्र' के लिए भगवान थे धरम पाजी, 08 दिसंबर को भव्य जन्मदिन मनाने की थी तैयारी