विज्ञापन

जोधपुर के 'धर्मेंद्र' के लिए भगवान थे धरम पाजी, 08 दिसंबर को भव्य जन्मदिन मनाने की थी तैयारी

धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनते ही सिसोदिया पूरी तरह टूट गए है. उन्होंने कहा कि मेरी ज़िंदगी में एक भगवान थे, वो देवता थे. जब भगवान मंदिर से बाहर चले जाते हैं तो मंदिर खाली हो जाता है. वहीं, हाल मेरा हो गया है.

जोधपुर के 'धर्मेंद्र' के लिए भगवान थे धरम पाजी, 08 दिसंबर को भव्य जन्मदिन मनाने की थी तैयारी
जोधपुर के 'धर्मेंद्र' के लिए भगवान थे धरम पाजी

Actor Dharmendra Passed Away: हिंदी सिनेमा के 90 के दशक के सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन की खबर ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है, लेकिन इस दुःख का सबसे गहरा असर जोधपुर के रहने वाले धर्मेंद्र सिसोदिया पर हुआ है. जो पिछले कई दशकों से धर्मेंद्र के सबसे बड़े फैन के रूप में जाने जाते थे. धर्मेंद्र सिसोदिया हर साल सुपरस्टार धर्मेंद्र के जन्मदिन को घर पर उत्सव की तरह मानते थे. इस बार भी उन्होंने उनके जन्मदिन की पूरी तैयारी करके रखी थी, लेकिन उनके जन्मदिन से पहले ही उनकी मौत की खबर ने धर्मेंद्र सिसोदिया को सदमे में डाल दिया.

धर्मेंद्र के पास धरम पाजी की 5000 हजार फोटो

धर्मेंद्र सिसोदिया ने बताया कि 1974 से धर्मेंद्र को अपना आदर्श और अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा हिस्सा मानते रहे. सिसोदिया कहते हैं कि उनके लिए धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, बल्कि भगवान की तरह एक ऐसी शक्ति थे, जिसने उनके जीवन को दिशा और खुशी दी. सिसोदिया बताते हैं कि उनके पास धर्मेंद्र के 5 से 6 हजार से भी ज्यादा फ़ोटोग्राफ़्स का संग्रह है, जिन्हें उन्होंने सालों की मेहनत, प्यार और जुनून से संभालकर रखा.

Latest and Breaking News on NDTV

धरम पाजी से कई बार मिल चुके धर्मेंद्र 

वे कहते हैं, ऐसा कोई फोटो नहीं है जो मेरे पास नहीं है… धर्मेंद्र सिसोदिया कई बार सुपरस्टार धर्मेंद्र से मिल चुके हैं. वह धर्मेंद्र के बड़े-बड़े फोटोज़, चुन-चुनकर रखे हुए हैं. उन्हें देखकर धर्मेंद्र बहुत खुश होते थे, मुझे प्यार से आशीर्वाद देते थे और कहते थे जीते रहो बेटे, खुश रहो. सिसोदिया भावुक होकर बताते हैं कि कई बार धर्मेंद्र उनसे उनके परिवार के बारे में पूछते थे और फ़ोटोग्राफ़्स पर ऑटोग्राफ देते समय बेहद आत्मीयता दिखाते थे. वो पूछते थेये तेरी बिटिया है? ये कौन है? मेरे बड़े भाइयों जैसे थे. फ़ोटोग्राफ़्स पकड़कर प्यार से आशीर्वाद देते थे.

हर साल धर्मेंद्र का मनाते थे भव्य जन्मदिन

धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनते ही सिसोदिया पूरी तरह टूट गए है. उन्होंने कहा कि मेरी ज़िंदगी में एक भगवान थे, वो देवता थे. जब भगवान मंदिर से बाहर चले जाते हैं तो मंदिर खाली हो जाता है. वहीं, हाल मेरा हो गया है. अब किससे मिलूं? किसके पास जाऊं? मेरे लिए भगवान ही नहीं रहे तो फिर क्या है? जोधपुर के इस फैन के लिए यह दुख इसलिए और गहरा है क्योंकि वे 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे. हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने बड़े धूमधाम से जन्मदिन मनाने की योजना बनाई थी, लेकिन इससे पहले ही सुपरस्टार धर्मेंद्र का स्वर्गवास हो गया. 

यह भी पढ़ें-

Dharmendra death: धर्मेंद्र ने राजस्थान से राजनीति में रखा था कदम, बीकानेर से रहे सांसद

धर्मेंद्र का राजस्‍थान से गहरा संबंध, 'गुलामी' और 'बंटवारा' सह‍ित कई फ‍िल्‍मों की हुई थी शूट‍िंग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close