विज्ञापन

Dharmendra death: धर्मेंद्र ने राजस्थान से राजनीति में रखा था कदम, बीकानेर से रहे सांसद

Dharmendra Death News: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 15 वीं लोकसभा के सदस्य थे. उन्होंने साल 2004 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राजस्थान के बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था

Dharmendra death: धर्मेंद्र ने राजस्थान से राजनीति में रखा था कदम, बीकानेर से रहे सांसद
Actor Dharmendra passes away
Instagram

Actor Dharmendra Death News:  हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार आज यानी सोमवार को मुंबई के पवन हंस क्रीमेशन ग्राउंड में किया गया.  पांच दशकों के करियर में 300 से अधिक फिल्मों में उन्होंने काम किया है वह एक न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता थे बल्कि राजनीति में भी सक्रिय रहे. धर्मेंद्र  भारत की 15 वीं लोकसभा के सदस्य थे.  उन्होंने साल 2004 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राजस्थान के बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था और 2009 तक सांसद रहे. 5 साल तक सांसद रहते हुए उन्होंने बीकानेर और आसपास के इलाकों से आत्मीय जुड़ाव बनाए रखा था.

लुधियाना में हुआ था जन्म 

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के नसराली गांव में हुआ था. उन्होंने छह दशक से ज़्यादा के करियर में 250 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने 1960 के दशक में दिल भी तेरा हम भी तेरे से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दीं, जिसने उन्हें सिनेमा का 'ही-मैन' बना दिया. उनकी सबसे यादगार फिल्मों में शोले (1975) का वीरू का किरदार आज भी दर्शकों की जुबान पर है.इसी तरह, चुपके चुपके, अनुपमा, सत्यकाम, धरम वीर और दूसरी फिल्मों ने उन्हें समाज के सभी वर्गों का पसंदीदा बना दिया.

 एक्शन फिल्मों के रहे सबसे लोकप्रिय चेहरे

1970 और 80 के दशक में धर्मेंद्र एक्शन फिल्मों के सबसे लोकप्रिय चेहरों में रहे. उनकी राम बलराम, तहलका, मेरा गांव मेरा देश, बंटवारा जैसी फिल्मों ने उन्हें हिंदी सिनेमा का सुपरस्टार बना दिया.धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के साथ कई सुपरहिट फिल्में दीं और दोनों की जोड़ी दर्शकों की सबसे पसंदीदा जोड़ी बन गई.

19 साल की उम्र में हुई थी पहली शादी

धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई थी. इस शादी से उनके दो बेटे, सनी और बॉबी, दोनों सफल फिल्म एक्टर और दो बेटियां, विजेता और अजीता हुईं. बॉम्बे आने और फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद, धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की, जिनसे उनकी दो बेटियां, ईशा और अहाना हैं.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close