सीकर में दर्दनाक हादसा: गाड़ी से टकराने के बाद 40 फीट दूर गिरा मासूम, VIDEO आया सामने

गाड़ी से टकराने पर शिवम के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे बोलने में भी तकलीफ है. फिलहाल उसका जयपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीकर में दर्दनाक हादसा: गाड़ी से टकराने के बाद 40 फीट दूर गिरा मासूम

Sikar Accident News: राजस्थान के सीकर जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. लोसल थाना इलाके में पतंग लूटने के दौरान एक 7 साल का मासूम गाड़ी के सामने आ गया. गाड़ी से टकराने के बाद मासूम करीब 40 से 50 फीट दूर जा गिरा. घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. गाड़ी के टक्कर से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जयपुर में इलाज चल रहा है. 

6 दिसबंर की है घटना

जानकारी के मुताबिक, घटना 6 दिसंबर की बताई जा रही है. हालांकि, घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. हादसे में घायल का बच्चे का नाम शिवम बाकोलिया (7) है जो लोसल कस्बे के वार्ड न.10 का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार,  शिवम तीसरी कक्षा में पढ़ता है.

Advertisement

पतंग लूटने के दौरान हादसा

वह स्कूल से लौटने के बाद अपने दोस्तों के साथ 6 दिसंबर को पतंग लूट रहा था. इसी दौरान शिवम घर से करीब 500 मीटर दूर सड़क पार करते हुए पतंग की तरफ देख रहा था. इस बीच तेज रफ्तार गाड़ी आई और उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद शिवम करीब 40 से 50 फीट दूर जा गिरा.

Advertisement

Advertisement

घायल शिवम को आसपास मौजूद लोगों ने इलाज के लिए उसे सीकर के एसके अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. शिवम के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे बोलने में भी तकलीफ है. फिलहाल उसका जयपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें- 

राजसमंद में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकनिक पर जा रही स्कूली बस बेकाबू होकर गड्डे में गिरी, तीन बच्चों की मौत

Viral Video: किरोड़ीलाल मीणा पर जमकर भड़की महिला, कैबिनेट मंत्री-सीआई विवाद का एक और वीडियो आया सामने