Sikar Accident News: राजस्थान के सीकर जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. लोसल थाना इलाके में पतंग लूटने के दौरान एक 7 साल का मासूम गाड़ी के सामने आ गया. गाड़ी से टकराने के बाद मासूम करीब 40 से 50 फीट दूर जा गिरा. घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. गाड़ी के टक्कर से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जयपुर में इलाज चल रहा है.
6 दिसबंर की है घटना
जानकारी के मुताबिक, घटना 6 दिसंबर की बताई जा रही है. हालांकि, घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. हादसे में घायल का बच्चे का नाम शिवम बाकोलिया (7) है जो लोसल कस्बे के वार्ड न.10 का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, शिवम तीसरी कक्षा में पढ़ता है.
पतंग लूटने के दौरान हादसा
वह स्कूल से लौटने के बाद अपने दोस्तों के साथ 6 दिसंबर को पतंग लूट रहा था. इसी दौरान शिवम घर से करीब 500 मीटर दूर सड़क पार करते हुए पतंग की तरफ देख रहा था. इस बीच तेज रफ्तार गाड़ी आई और उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद शिवम करीब 40 से 50 फीट दूर जा गिरा.
घायल शिवम को आसपास मौजूद लोगों ने इलाज के लिए उसे सीकर के एसके अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. शिवम के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसे बोलने में भी तकलीफ है. फिलहाल उसका जयपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-