Rajasthan: सीकर में CNG से भरे ट्रक और बस में भीषण टक्कर, गैस रिसाव के कारण नेशनल हाईवे बंद

रविवार को फतेहपुर में बुद्धगिरी मंडी तिराहे के पास नेशनल हाईवे 52 पर सीएनजी गैस के सिलेंडर से भरे ट्रक और एक बस में जोरदार टक्कर हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CNG से भरे ट्रक और बस में टक्कर के बाद शुरू हुआ गैस रिसाव

Sikar GNG Truck Accident: जयपुर में पिछले साल हुए गैस टैंकर ब्लास्ट की घटना ने पूरे देश को झकझोर करके रख दिया है. गैस टैंकर ब्लास्ट के बाद भीषण अग्निकांड में 20 लोगों की मौत हुई थी. रविवार को राजस्थान के सीकर जिले में भी जयपुर जैसा भीषण हादसा हो गया है. रविवार को सीकर में नेशनल हाईवे 52 पर सीएनजी गैस के सिलेंडर से भरे ट्रक और एक बस में जोरदार टक्कर हो गई. बस से टकराने के बाद सिलेंडर से गैस रिसाव शुरू हो गया है. 

निजी बस से टकराया सीएनजी से भरा ट्रक

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सीकर के फतेहपुर में बुद्धगिरी मंडी तिराहे के पास हुआ है. हाईवे पर सीएनजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक एक निजी बस से टकरा गया. इसके बाद ट्रक में भरे सिलेंडर से सीएनजी गैस का रिसाव होने लगा है. हादसे की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची है.

एक साथ लीकेज से हो सकता ब्लास्ट

गैस रिसाव के कारण एतिहात के तौर पर नेशनल हाईवे 52 पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है. पुलिस ने बताया कि यह एलपीजी सिलेंडर की तरह नहीं हैं. एक सीएनजी गैस से भरे सिलेंडर हैं और वे एक दूसरे से कनेक्टेड हैं. धीरे-धीरे एक-एक करके लीक हो रहे हैं. अगर एक साथ लीक होते तो ब्लास्ट हो जाता.

गैस रिसाव के कारण हाईवे बंद

एक पंप वाले ने बताया कि इनको जितना कूल रखोगे तो ब्लास्ट की संभावना कम होगी. सूचना दे दी गई है, जयपुर से टीम आ रही है. गैस रिसाव के कारण इस हाईवे को बंद कर दिया गया है. वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

Nagaur: महाकुंभ से लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, जिंदा जलकर 1 मौत

Rajasthan Accident: कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेटे का एक्सीडेंट, कार पलटकर गड्ढे में गिरी

बूंदी नगर परिषद में जोड़े गए 18 नए गांव, UIT बनाने की मांग हुई तेज, 19 फरवरी के बजट से लोगों को उम्मीद