विज्ञापन

बूंदी नगर परिषद में जोड़े गए 18 नए गांव, UIT बनाने की मांग हुई तेज, 19 फरवरी के बजट से लोगों को उम्मीद

राजस्थान का बजट 19 फरवरी को पेश किया जाएगा और इस बार बूंदी नगर परिषद को UIT बनाने की मांग बढ़ती जा रही है. हाल ही में नगर परिषद क्षेत्र का नया परिसीमन किया गया है, जिससे नगर परिषद की सीमा में 18 नए गांव शामिल हुए हैं. जिसके बाद लोग उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार इस बार बूंदी को UIT बनाएगी.

बूंदी नगर परिषद में जोड़े गए 18 नए गांव, UIT बनाने की मांग हुई तेज, 19 फरवरी के बजट से लोगों को उम्मीद
नगर परिषद बूंदी.

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान का बजट 19 फरवरी को पेश किया जाएगा. इस बजट में बूंदी नगर परिषद को UIT बनाने की मांग अब तेज होने लगी है. यहां के आमजन ने सरकार से इस बजट में UIT बनाने की उम्मीद जताई है. उम्मीद जताने का एक मकसद यह भी है कि सरकार ने हाल ही में ही नगर परिषद क्षेत्र का नया परिसीमन भी किया है.

जिसमें बूंदी नगर परिषद की सीमा में 18 नए गांव को जोड़ा गया है. जिसकी करीब 25000 जनसंख्या है. वहीं अब नगर परिषद की जनसंख्या डेढ़ लाख से अधिक हो गई है. जिसमें 60 वार्ड है. 

नगर परिषद डूबा हुआ कर्ज में 

बूंदी शहरवासियों को उम्मीद है कि सरकार पर्यटन नगरी को इस बार UIT बना देगी तो पर्यटन नगरी के साथ-साथ बूंदी विकास नगरी भी कहलाएगी. लोगों ने कहा कि पहले कोटा UIT बनी थी. जिसका फायदा यह हुआ कि आज बड़े शहरों के तर्ज पर कोटा का विकास हुआ है.

बूंदी की हालत बड़ी खराब है नगर परिषद कर्ज में चल रही है समय पर कर्मचारियों को टांका नहीं मिल पा रही है. जब कर्मचारियों को जनता समय पर नहीं मिल पा रही है तो शहर का विकास किस प्रकार से होगा यह खुद ब खुद आर्थिक स्थिति से पता लगाया जा सकता है. 

नगर परिषद पर 50 करोड़ से अधिक कर्ज

कांग्रेस के पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने कहा कि स्टेट टाइम से बूंदी शहर की नगर पालिका बना दिया गया था. 15 साल पहले कांग्रेस सरकार ने इसे नगर परिषद बनाया था, उसके बाद से ही नगर परिषद की हालत बड़ी खराब चल रही है. 50 करोड रुपए से अधिक का कर्ज नगर परिषद पर चल रहा है. नगर परिषद में अपने इनकम एंड सोर्स का फायदा सही से नहीं उठाया गया. भ्रष्टाचार किया जिसका कारण यह रहा कि आज शहर का विकास नहीं हो पा रहा है. 

बूंदी में कर रही अवैध कॉलोनी

अवैध कॉलोनी कट रही है यूडी टैक्स वसूल नहीं किया जा रहा है. UIT बनने से प्रशासनिक पावर मजबूत होगा. जिला कलेक्टर UIT के सचिव होंगे, सरकार के स्तर पर एक राजनीतिक नियुक्ति अध्यक्ष की होगी तो कह सकते हैं कि एक बड़ा फायदा बूंदी को मिलेगा, शहर का विस्तार भी होगा.

वहीं शहर के जागरूक युवा रोहित बैरागी का कहना है कि पर्यटन नगरी का UIT होना बहुत जरूरी है, UIT होगी तो शहर का विकास तेज गति से चलेगा. व्यापारी वर्ग से जुड़े प्रशांत मोदी ने कहा कि शहर के व्यापारिक हाल बड़े खराब है. शहर में मार्केट डेवलप हो नहीं पा रहे हैं जमीन नहीं है.

यह भी पढ़ें- Udaipur में जल संसाधन मंत्रालय का सम्मेलन, CM भजनलाल लेंगे हिस्सा, जल नीति से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close