विज्ञापन

Udaipur में जल संसाधन मंत्रालय का सम्मेलन, CM भजनलाल लेंगे हिस्सा, जल नीति से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

Rajasthan: 18 फरवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक उदयपुर में जल मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में राज्यों में जल प्रबंधन, जल संरक्षण और जल नीति से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

Udaipur में जल संसाधन मंत्रालय का सम्मेलन, CM भजनलाल लेंगे हिस्सा, जल नीति से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा
CM Bhajanlal Sharma

CM Bhajanlal Sharma News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 18 फरवरी को उदयपुर में आयोजित होने वाले दूसरे अखिल भारतीय राज्य जल संसाधन मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे. यह सम्मेलन अरावली कॉन्फ्रेंस हॉल, अनंता रिसोर्ट में आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में देश भर के जल संसाधन मंत्री और अधिकारी भाग लेंगे.

जल नीति से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

सम्मेलन के लिए मुख्यमंत्री सोमवार शाम 5 बजे जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे और शाम 5:40 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे और वहीं रात को विश्राम करेंगे. इसके बाद अगले दिन 18 फरवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक जल मंत्रियों का सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में राज्यों में जल प्रबंधन, जल संरक्षण और जल नीति से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.

सूखाग्रस्त राज्य सीएम रखेंगे विचार

कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे रिसॉर्ट से निकलकर 12:25 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वे दोपहर 12:30 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे और 1:10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जल मंत्रियों के इस सम्मेलन में जल संकट, जल संरक्षण, जल प्रबंधन और भविष्य की जल नीतियों पर चर्चा होगी. राजस्थान जैसे सूखाग्रस्त राज्य में जल संरक्षण को लेकर राज्य सरकार की क्या रणनीति होगी, इस पर भी मुख्यमंत्री अपने विचार रखेंगे.

केंद्र और राज्य सरकारों के बीच सहयोग पर होगी चर्चा

इस सम्मेलन का फोकस राजस्थान सरकार का प्रदेश में जल संकट से निपटने के लिए जल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और जल संरक्षण की नई तकनीकों पर होगा. इसमें राजस्थान समेत अन्य राज्यों की जल संबंधी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी.साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों के बीच जल प्रबंधन को लेकर सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा होगी.

.ह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी का बढ़ने लगा असर, छूटने लगे लोगों के पसीने; IMD ने जारी की बारिश की चेतावनी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close