CRPF Jawan Suicide: राजस्थान के सीकर निवासी एक सीआरपीएफ जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सीआरपीएफ जवान की तैनाती सीआरपीएफ जीसी-2 बटालियन अजमेर में थी. होली पर वह छुट्टी लेकर 11 मार्च को अपने घर आया था. सीआरपीएफ जवान के आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जवान ने सुसाइड क्यों किया, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
11 मार्च को छुट्टी पर आया था घर
पुलिस के अनुसार, सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगलभीम निवासी सीआरपीएफ जवान प्रहलाद राय वर्मा ने अपने नए मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या की. वह सीआरपीएफ जीसी-2 बटालियन, अजमेर में तैनात था और होली से पहले 11 मार्च को छुट्टी पर अपने घर आया था.
परिजनों ने बताया कि CRPF प्रहलाद राय छुट्टी के दौरान अपने पुराने घर नांगलभीम में रह रहा था. रविवार को वह अपने नवनिर्मित मकान, लक्ष्मीनगर, वार्ड नंबर 29, श्रीमाधोपुर पर गया था. दोपहर में छोटे भाई लोकेश ने फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. संदेह होने पर वह मकान पर पहुंचा तो अंदर जवान का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी विजय सिंह व हेड कांस्टेबल रूडाराम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
2001 में सीआरपीएफ में हुआ था भर्ती
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी मोर्चरी में रखवाया और मृतक की बटालियन को भी सूचना दी. सीआरपीएफ जवान प्रहलाद की 2002 में पटवारी का बास निवासी सुशीला से शादी हुई थी, जिससे उनके तीन बेटियां और एक बेटा हैं. जो अजमेर में रह रहे थे. जवान 2001 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था और वर्तमान में अजमेर में तैनात था. उसने सुसाइड क्यों किया, अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-
अजमेर में बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग
Rajasthan: झुंझुनूं में 17 दिन की बच्ची की पानी में डुबोकर हत्या, बड़ी बहन बोली- घर में 2 लोग आए थे