Rajasthan: पत्नी से झगड़े के बाद 5 महीने की जुड़वा बेटियों को जमीन पर पटककर मारा, फिर दफना दिया, पुलिस ने खोदकर निकाले शव

Neem Ka Thana Murder Case: कोतवाली पुलिस थाने के SI वीरेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी अशोक अपना वंश बढ़ाने के लिए लड़के की चाह रखता था. लेकिन उसके जुड़वा लड़की हो गईं. इसी को लेकर उसने पत्नी से झगड़ा किया और फिर दोनों बच्चियों को मारकर दफना दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पति ने पत्नी से मारपीट के बाद अपनी जुड़वा बच्चियों को पटककर मार डाला.

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले से शुक्रवार को एक ऐसी खबर सामने आई, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. यहां नीमकाथाना शहर में रहने वाले एक कलयुगी पिता ने अपनी 5 महीने की जुड़वा बेटियों को पहले जमीन पर पटककर मार डाला और फिर उनके शवों को एक साथ जमीन में दफना दिया. यह खौफनाक कदम कलयुगी पिता अशोक ने मामूली झगड़े में अपनी पत्नी से मारपीट करने के बाद उठाया. उस वक्त बच्चियों की मां अनीता बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी. जब उसे होश आया तो उसने बच्चियों की तलाश की, लेकिन पति के साथ मिले हुए परिजनों ने भी एक शब्द नहीं कहा.

मामा ने थाने में दी शिकायत

किसी अनहोनी का अंदेशा होने पर महिला ने अपने भाई को फोन किया और सारी घटना बताई. इसके बाद मृतक बच्चियों के मामा सुनील यादव ने इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस टीम महिला के घर पहुंची और पूछताछ करने लगी. इस दौरान अनीता ने बताया कि गुरुवार सुबह से घर में मामूली झगड़ा चल रहा था. वह सुबह 11 बजे बेटियों का टीकाकरण करवाने गई थी. दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच यह घटना हुई. पति की मार से मैं बेहोश हो गई थी. जब होश में आई तो बेटियां नहीं मिलीं. इसके बाद पुलिस महिला के पति को गिरफ्तार करके थाने ले आई, जहां सख्ती से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

Advertisement
कोतवाली पुलिस थाने के SI वीरेंद्र सिंह ने बताया, 'आरोपी अशोक अपना वंश बढ़ाने के लिए लड़के की चाह रखता था. लेकिन उसके जुड़वा लड़की हो गईं. इसी बात पर उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ, जिसके बाद अशोक ने दोनों बच्चियों को मारकर दफना दिया.

कलेक्ट्रेट परिसर के पास दफनाया

दोनों बच्चियों का नाम निधि और नव्या था. उनका जन्म 4 नवंबर 2024 को हुआ था. शुक्रवार सुबह IPS रोशन मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम कलेक्ट्रेट परिसर के पास खाली पड़ी सरकारी भूमि पर पहुंची और कुल्हाड़ी से जमीन खोदकर दोनों मासूम बच्चियों के शव को बाहर निकाला. इस दौरान एफएसएल की टीम भी मौके पर मौजूद रही. अब दोनों बच्चियों के शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसमें उनकी मौत का कारण और अन्य जानकारी मिलेगी. इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. इस केस की जांच में आगे भी अहत खुलासे हो सकते हैं. बच्ची को दफनाने में क्या परिवार के बाकी सदस्यों ने भी मदद की थी? इस एंगल की भी पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- एजुकेशन के मामले में पूरे राजस्थान में सीकर अव्वल, जयपुर-जोधपुर की हालत खराब, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Advertisement

ये VIDEO भी देखें