विज्ञापन

Rajasthan: एजुकेशन के मामले में पूरे राजस्थान में सीकर अव्वल, जयपुर-जोधपुर की हालत खराब, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Rajasthan School Ranking: राज्य स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से हर महीने स्कूली शिक्षा के मामले में जिले की रैंकिंग जारी की जाती है.

Rajasthan: एजुकेशन के मामले में पूरे राजस्थान में सीकर अव्वल, जयपुर-जोधपुर की हालत खराब, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
फाइल फोटो

Rajasthan Top District in Eduction: राजस्थान में शिक्षा के मामले में सीकर अव्वल है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी रैंकिंग में चूरू दूसरे स्थान पर है. जबकि नागौर, हनुमानगढ़ और पाली टॉप-5 में शामिल है. राज्य स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से हर महीने स्कूली शिक्षा के मामले में जिले की रैंकिंग जारी की जाती है. दो महीने बाद इस मामले में सीकर ने एक बार फिर धाक जमाई है. इससे पहले दिसंबर माह में सीकर जिला समग्र शिक्षा रैंकिंग में पहले पायदान पर रहा था. इसके बाद से पिछले 2 महीनों से रैकिंग के मामले में नीचे चला गया था. अब एक बार फिर पहले पायदान पर सीकर जिले में कब्जा जमाया है. 

टॉप-5 में इन जिलों की धाक

सीकर और चूरू के बाद तीसरे स्थान पर नागौर, चौथे स्थान पर हनुमानगढ़ और पांचवें स्थान पर पाली जिले ने कब्जा जमाया है. जबकि प्रदेश के किसी भी संभाग मुख्यालय ने टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बनाई. इस रैकिंग में कोटा 8वें, अजमेर 13वें, जयपुर 17वें, भरतपुर 18वें, उदयपुर 23वें, जोधपुर 28वें और बीकानेर 32वें स्थान पर है. 

इन जिलों की रैकिंग सबसे खराब  

प्रदेश की स्कूली शिक्षा मामले में सबसे कमजोर जिलों में बांसवाड़ा रहा. इसके साथ ही बीकानेर, दौसा, बारां और जैसलमेर भी रैंकिंग में सबसे नीचे के जिलों में शामिल रहे.

इन मानकों से तय होती है समग्र शिक्षा की रैंकिंग

हर महीने जारी होने वाली इस रैंकिंग में शैक्षिक स्तर, नामांकन में वृद्धि, बोर्ड परीक्षा परिणाम, खेलकूद मैदान, आमजन और भामाशाह का सहयोग और स्कूल की आधारभूत सुविधाएं को शामिल किया जाता है. इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षा, पुस्तकालय की पाठ्यपुस्तकों का वितरण, टीचर-अभिभावकों की मीटिंग में अभिभावकों की उपस्थिति, स्मार्ट क्लास समेत 12 अलग-अलग अंकों के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है. इसमें शैक्षणिक श्रेणी के 100 अंक निर्धारित किए गए हैं. नामांकन और सामुदायिक सहभागिता के 20-20 अंक तथा आधारभूत सुविधाओं के 10 अंक तय किए गए हैं. इस तरह से कल 150 अंकों में से जिलों को उनके कार्यों के हिसाब से अंक दिए जाते हैं और उसी के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है. 

सामूहिक प्रयास से रैंकिंग में प्रथम रहा सीकर

सीकर जिले के समग्र शिक्षा विभाग एडीपीसी राकेश कुमार लाटा ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से घोषित रैंक में सीकर प्रथम स्थान पर रहा है. उन्होंने कहा जिले भर के सभी शिक्षकों, प्रधानाचार्य सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास से ही हमारा जिला रैंकिंग में प्रथम रहा है. 

यह भी पढ़ेंः "आप मुख्यमंत्री बन जाओ", RPSC के पूर्व सदस्य ने दिया कुमारी से कही मन की बात, दिल जीत लेगा डिप्टी CM का जवाब


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close