Jodhpur Independence Day Celebration Live Updates: आज पूरे देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है और इस ऐतिहासिक मौके पर राजस्थान भी जोश और उत्साह से लबरेज है. इस बार राज्य स्तरीय समारोह की मेजबानी जोधपुर कर रहा है, जिसे हम ‘सूर्य नगरी' भी कहते हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्य समारोह में हिस्सा लिया और ध्वजारोहण किया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर से लेकर राइजिंग राजस्थान पर बात की. इस दौरान करीब 20 हजार लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने. आयोजन के दौरान वायु सैनिकों द्वारा पुष्प वर्षा की गई और सेना द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. इस कार्यक्रम में कई प्रस्तुतियां भी हुईं.
Here Are The LIVE Updates of 79th Independence Day Celebration in Rajasthan
Jodhpur: जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
यहां देखे लाइव कार्यक्रम
Live :- राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह, जोधपुर#IndependenceDay2025https://t.co/td4hB6n4zl
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 15, 2025
ऑपरेशन सिंदूर केवल सैन्य कार्यवाही नहीं, बल्कि हमारे देश की प्रतिबद्धता का प्रतीक- सीएम
सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "जब हमारे देश की तरक्की राहे हैं तो कुछ अराजक तत्व नापाक हरकत करने की कोशिश करते हैं. लेकिन वो भूल जाते हैं कि यह नया भारत है, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में हैं, जो कहने में नहीं, बल्कि करने में विश्वास रखते हैं. गोली का जवाब गोले से देते हैं. आज भारत आर्थिक ताकत ही नहीं, बल्कि सैन्य ताकत के रूप में भी उभरा है, जिसकी बानगी पूरी दुनिया ने देखी है. ऑपरेशन सिंदूर केवल सैन्य कार्यवाही नहीं, बल्कि हमारे देश की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है जो कहता है कि देश की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा."
Jaipur News: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राजभवन में किया झंडारोहण
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राजभवन में झण्डारोहण किया. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शुक्रवार को राजभवन में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण किया. राज्यपाल बागडे ने इस दौरान राजभवन परिसर स्थित सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को पुस्तकें और मिठाई वितरित की. उन्होंने स्वाधीनता दिवस की सभी को बधाई देते हुए राष्ट्र की समृद्धि और सम्पन्नता के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया.
राज्यपाल ने स्वाधीनता दिवस पर राजभवन में ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के तहत खेजड़ी का पौधा भी लगाया. उन्होंने कहा कि मरुस्थल की जलवायु के सर्वथा अनुकूल खेजड़ी वृक्ष संपन्नता का प्रतीक है. इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वी, प्रमुख विशेषाधिकारी राजकुमार सागर सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
Diya Kumari: कोटपूतली में दिया कुमारी ने झंडारोहण किया
कोटपूतली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में डिप्टी CM दिया कुमारी ने झंडारोहण किया. इस दौरान पुलिस जवानों ने सलामी दी. जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी, विधायक हंसराज पटेल, चेयरमैन पुष्पा सैनी समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.
IAS कानाराम को सीएम ने किया सम्मानित
सवाईमाधोपुर जिला कलेक्टर कानाराम को हनुमानगढ़ में पदस्थापन के दौरान नशे के खिलाफ अभियान के लिए सम्मानित किया गया.
Rajasthan CM: मुख्यमंत्री बोले- राजस्थान को विकसित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध
राजस्थान को विकसित और समृद्धशाली राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Rising Rajasthan: राइजिंग राजस्थान के एमओयू को धरातल पर उतारा- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1300 गांवों को डामर सड़क से जोड़ा गया है. राइजिंग राजस्थान के एमओयू को धरातल पर उतारा जा रहा है.
Operation Sindoor: सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ की.
Jodhpur News: सीएम भजनलाल शर्मा ने किया झंडारोहण
सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्य समारोह में झंडारोहण किया. मुख्यमंत्री जोधपुर में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं.
CM Bhajan lal Sharma: सीएम भजनलाल शर्मा ने परेड का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर स्थित बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में परेड का निरीक्षण किया.
Independence Day: डीजी अनिल पालीवाल ने किया ध्वजारोहण
राजधानी जयपुर में पुलिस मुख्यालय पर डीजी (टेलीकम्युनिकेशन एंड टेक्निकल) अनिल पालीवाल ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशंसा पत्र वितरित किए
Jaipur Police Commissioner Hoist flag at Police Commissionerate: जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने पुलिस कमिश्नरेट में ध्वजारोहण किया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर रामेश्वर सिंह, अभिजीत सिंह, योगेश दाधीच सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.ध्वजारोहण के बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया.
Independence Day 2025: कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे. इस दौरान डोटासरा ने कांग्रेस की आगे की पहल के बारे में कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र बचाने के लिए एक पुनर्जागरण अभियान शुरू करेगी, जिसके तहत सभी प्रदेशवासियों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाएगा.
आज जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/EBKALO50d1
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 15, 2025
Deputy CM Dr. Premchand Bairwa Hoist flag at Civil lines: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सरकारी आवास 384, सिविल लाइंस पर ध्वजारोहण किया. उन्होंने उपस्थित कार्मिकों से भी मुलाकात की और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. साथ ही, उनसे देश सेवा के प्रति समर्पण बनाए रखने का आह्वान भी किया. देश के वीर जवानों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि यह दिन हमें हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान और अदम्य साहस की याद दिलाता है. आइए, हम सब मिलकर एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लें.
आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, सिविल लाइन स्थित राजकीय आवास 384 पर ध्वजारोहण किया।
इस दौरान आवास पर उपस्थित कार्मिकों से मिलकर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ प्रदान कीं और देशसेवा के प्रति समर्पण भाव बनाए रखने का आह्वान किया।
यह दिन हमें हमारे महान स्वतंत्रता… pic.twitter.com/GX212wzUv5
— Dr Prem Chand Bairwa (@DrPremBairwa) August 15, 2025
src="https://edata.ndtv.com/feeds/liveblog/9089316/638908417821047824.jpg">
15 August 2025 Live: इसके बाद डिप्टी सीएम प्रमोद चंद बैरवा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी लोगों को भारत माता के 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र को समृद्धि और विकास की ओर ले जाने के लिए एकजुट होने की बात कही.
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का पोस्ट
79वें स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
— Dr Prem Chand Bairwa (@DrPremBairwa) August 14, 2025
यह दिन हमें उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, त्याग और अदम्य साहस की याद दिलाता है, जिन्होंने मातृभूमि की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया।
आज का भारत, माननीय प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/ojS1NhGQq6
पूूर्व सीएम अशोक गहलोत का पेस्ट
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारे ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान के बाद हमारे देश को आजादी मिली थी, उनके सपनों का भारत बनाने के लिए आइए हम सभी अपनी पूरी ऊर्जा लगा दें तथा राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बनाए रखते हुए… pic.twitter.com/Vob9GCk7T6
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 15, 2025
Independence Day 2025 Live : 79वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में उत्साह और उमंग का माहौल है. नेताओं से लेकर आम जनता तक, लोग सुबह से ही अपनों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम भजनलाल शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
सीएम भजनलाल शर्मा की पोस्ट
सभी देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 15, 2025
माँ भारती की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी अमर बलिदानियों को कोटि-कोटि नमन! आइए, इस अवसर पर हम सभी एकजुट होकर समृद्ध, सशक्त और विकसित राजस्थान के निर्माण का संकल्प लें और… pic.twitter.com/bD7H3s4zki