
Rajasthan Politics: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के झुंझुनूं दौरे का वीडियो काफी चर्चा में है. यह वाकया नांगल गौशाला में हुआ. उनके सामने आरपीएससी के पूर्व सदस्य शिवपाल सिंह नांगल ने डिप्टी सीएम से कहा, "मेरी मनोकामना है कि आप मुख्यमंत्री बने." इस पर दिया कुमारी ने जवाब देते हुए राजनैतिक परिपक्वता दिखाई. साथ ही ऐसी किसी भी महत्वाकांक्षा को नकार दिया और सदस्य को तुरंत ही दिया कुमारी ने टोक दिया. महज 10 से 15 सेकंड तक चली इस बातचीत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
"आप ऐसी बात ना करें", दिया कुमारी का जवाब
दरअसल, नांगल गांव में आरपीएससी के पूर्व सदस्य शिवपाल सिंह नांगल एक गौशाला का संचालन करते हैं. दिया कुमारी भी शिवपाल सिंह नांगल के आग्रह पर गौशाला में पहुंची थी. जहां पर दिया कुमारी का महिलाओं ने स्वागत किया. इस दौरान जब दिया कुमारी गौसेवा कर रही थी तो आरपीएससी के पूर्व सदस्य शिवपाल सिंह नांगल ने कहा, "उनकी मनोकामना है वे भजनलाल शर्मा के बाद मुख्यमंत्री बनें." बस इतना बोलते ही डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने शिवपाल सिंह नांगल को टोक दिया और कहा कि आप ऐसी बात ना करें.
जो जिम्मेदारी मिली है, वो काफी बड़ी है- डिप्टी सीएम
दिया कुमारी ने कहा, "उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है. वो ही काफी बड़ी है और बहुत अच्छा काम उन्हें दिया गया है." जवाब सुनकर शिवपाल सिंह नांगल भी आगे कुछ नहीं बोले और रूक गए. इस दौरान नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल और खंडेला विधायक सुभाष मील भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ेंः ऐलान-ए-जंग: ABNL ने शहर की स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटे, नगर परिषद ने बिजली विभाग के बाहर फेंका कचरा