Rajasthan: नशे में धुत हो कर स्कूल आए सरकारी टीचर पर हो गया ऐक्शन, Video हुआ था वायरल

सीकर जिले के नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम लादीकाबास के एक सरकारी स्कूल में नशे में धुत टीचर का वीडियो वायरल हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sikar drunk teacher suspended: राजस्थान में सीकर जिले के नीमकाथाना में एक गांव के सरकारी स्कूल में शराब पीकर आनेवाले शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग ने ऐक्शन लिया है. लादीकाबास पंचायत स्थित सरकारी स्कूल में नशे में धुत होकर आए सरकारी टीचर अशोक कुमार मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पिछले सप्ताह ग्रामीणों ने नशे में चूर टीचर का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था जिसमें वह गांव के लोगों से पैर पकड़ कर माफ़ी मांगता दिखाई दे रहा था. ग्रामीणों ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर स्कूल की प्रधानाचार्या से शिकायत की थी जिसके बाद अब कार्रवाई की गई है.

अधिकारी पहुंचे स्कूल, जांच समिति गठित

शिक्षक अशोक कुमार मीणा का वीडियो वायरल होने के बाद अजीतगढ़ के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) मोहनलाल विद्यालय पहुंचे. प्रारंभिक पूछताछ के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. साथ ही विद्यालय में सुविधाओं की कमी की शिकायतों को सुनने के बाद एक जांच समिति का भी गठन किया है. ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिनमें खाली पदों को भरने की भी मांग शामिल थी. सीबीईओ मोहनलाल और स्कूल की  प्रधानाचार्या अंजू शर्मा ने ग्रामीणों को विद्यालय में अनुशासन सहित अन्य शैक्षिक गतिविधियों में सुधार का आश्वासन दिया.

Advertisement

गांव के लोगों ने शिक्षक अशोक मीणा को खूब खरी-खोटी सुनाई थी
Photo Credit: NDTV

वीडियो हुआ था वायरल

इस स्कूल में एक सरकारी टीचर के बारे में ग्रामीणों को शिकायत मिली थी कि वो अक्सर शराब पीकर स्कूल आता है. पिछले सप्ताह  जब टीचर शराब के नशे में स्कूल पहुंचा तो बच्चों ने परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद ग्रामीण एकत्रित होकर स्कूल पहुंचे और उन्होंने हंगामा किया. ग्रामीणों ने टीचर को खरी खोटी सुनाई और कहा कि जब वो खुद शराब के नशे में आता है तो बच्चों को क्या शिक्षा देगा? इस पर शराब के नशे में धुत टीचर ग्रामीणों के पैर पर गिर गया और उनसे माफी मांगने लगा. यह सारी घटना वीडियो पर रिकॉर्ड हो गई और ये वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद अब कार्रवाई हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

Video: ये कैसे मां-बाप हैं! फेमस होने की चाहत में दांव पर लगा दी बेटी की जान, आप भी देख हो जाएंगे आग बबूला

Advertisement

ये Video देखें-:

 

Topics mentioned in this article