
Bharatpur Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर एक क्लिक की खातिर लोग अपनी जान जोखिम में डालने से नहीं कतराते. सफल होने के लिए वे शॉर्टकट का सहारा लेते हैं. और अब तो युवाओं समेत हर उम्र के लोगों में इसके लिए जुनून दिखने लगा है. इसके लिए वे अपने बच्चों से खतरनाक काम करवाने से भी नहीं कतराते. ऐसा ही एक मामला भरतपुर जिले के बारेठा बांध पर देखने को मिला.
बांध बरेठा पर पर्यटकों की खूब चहल-पहल
मानसून की मेहरबानी के चलते इन दिनों बांध बरेठा पर पर्यटकों की खूब चहल-पहल देखने को मिल रही है. हर रोज बड़ी संख्या में लोग प्राकृतिक सौंदर्य को देखने पहुंच रहे हैं. ऐसे में यह इस समय जिले में रील बनाने वालों के लिए सबसे अच्छी जगह बनकर उभर रही है, जिस पर लोग कभी बेहद आकर्षक तो कभी जानलेवा स्टंट कर रहे हैं, जो गंभीर हादसे को न्योता दे रहे हैं.
बांध की रैलिंग पर मां बांप ने बेटी को बिठाया
हाल ही में बांध बरेठा घूमने आए एक मां बाप का वीडियो इसी जगह से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देख लोग काफी गु्स्सा कर रहे है, क्योंकि इसमें माता पिता के जरिए की जा रही हरकत से बच्ची की जान तक जा सकती है. वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक महिला-पुरुष बांध की रैलिंग पर अपनी छोटी बच्ची को उतारते दिखे.बच्ची भी मां- बांप के कहने पर बांध की दूसरी तरफ बनी पतली रेलिंग पर कांपते पैरों के साथ डरते डरते बैठते दिखी.
इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर उमाशंकर नाम से बनी आईडी से वायरल हुआ है. जिसके बाद से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.आपको बता दें कि अभी 3 दिन पहले ही जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों से अपील की थी. जिसके तहत उन्होंने बांधों और तालाबों से दूर रहने को कहा था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: रोल्स रॉयस, बेंटले, मर्सिडीज, लैंड क्रूजर, डिबॉक कंपनी के मालिक के घर ED के छापे में मिलीं गाड़ियां