सीकर: दिनदहाड़े घस में घुसकर 12 लाख कैश सहित लाखों के जेवरात की लूट, महिला को बंधक बनाया था बंधक

Sikar Crime News: राजस्थान के सीकर जिले में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर भारी लूटपाट मचाई. बदमाशों ने हथियार के दम पर महिला को बंधक बनाकर 12 लाख कैश सहित लाखों के जेवरात लूट लिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीकर में दिनदहाड़े घर में घुसकर लूटपाट.

Sikar Crime News: राजस्थान के सीकर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. शनिवार को सीकर के श्रीमाधोपुर थाना इलाके नाथूसर गांव में तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने महिला को घर में अकेली देखकर बंदुक की नोक पर लाखों के जेवरात और नगदी की लूट की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार पीड़िता नाथूसर गांव निवासी महिला संपत देवी भार्गव आज दिन में अपने घर पर अकेली ही थी. इसी दौरान रेकी कर अचानक से बदमाश महिला के घर में घुसे और महज 15 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गए.

हथियार के दम पर महिला को बंधक बना की लूट

पीड़िता संपत देवी ने बताया कि तीन नकाबपोश बदमाश मकान में घुसते ही महिला को नागरमल की मम्मी होना पूछकर अचानक महिला को पकड़कर एक कमरे में ले जाकर गर्दन पर बंदूक लगा दी. दो बदमाश महिला का कपड़े से मुंह बांधकर तथा हाथों व पैरों को रस्सी से बांधकर बैठ गए और तीसरे बदमाश ने कमरे में घुसकर सामान तोड़फोड़ कर तथा अस्त-व्यस्त कर घर में रखी करीब 12 लाख रुपए तथा सोने चांदी के लाखों के आभूषण सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए.

Advertisement

लूटपाट के बाद घर में बिखड़ा पड़ा सामान.

पड़ोसियों ने पीछा किया तो हथियार दिखाते हुए फरार

घटना के बाद महिला ने संघर्ष करते हुए शोरशराबा किया तो पड़ोसी दौड़कर आए और बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाशों ने उन पर भी बंदुक तान दी. जिसके बाद सभी बदमाश भागने में कामयाब हो गए. घटना के बाद मौकै पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और सूचना के बाद मौकै पर श्रीमाधोपुर डिप्टी उमेश गुप्ता, थानाधिकारी जयसिंह बसेरा मय पुलिस जाप्ते के मौकै पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

Advertisement

पीड़िता के घर के पास जुटी लोगों की भीड़ और छानबीन को पहुंची पुलिस.

फरवरी में बेटे की होनी थी शादी

पुलिस ने इलाके में बदमाश को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई और सर्च अभियान चलाया है. पीड़िता संपत देवी ने बताया कि फरवरी माह में उसके बेटे नागरमल की शादी के लिए बनाए गए जेवरात और उसके जेवरात भी रखे थे. शादी के लिए ही उन्होंने करीब 12 लाख रुपए बेटी के घर तथा स्वयं के जोड़कर रख रखे थे. लेकिन बदमाशों ने आज लूट की वारदात को अंजाम देकर नगदी और जेवरात लूट लिए.

यह भी पढ़ें - सीकर में शादी के दौरान 4 लाख रुपये से भरा दूल्हे की मां का बैग चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुए चोर

Advertisement

Topics mentioned in this article