सीकर में बदमाशों ने भात भरकर लौट रही बस को बनाया निशाना, महिलाओं और लड़कियों से की छेड़छाड़; पथराव में कई घायल

Rajasthan News: नीमकाथाना इलाके में बदमाशों ने शादी समारोह से लौट रही बस को निशाना बनाया. बदमाशों ने बस में सवार महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ की और बस पर पथराव भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stone pelting in sikar

Sikar News: राजस्थान में सीकर के नीमकाथाना इलाके में बीती रात एक शर्मनाक घटना सामने आई है. सदर थाना इलाके के भीतरली गांववाड़ी से शादी समारोह से लौट रही बस का बाइक सवार बदमाशों ने पीछा किया. आरोप है कि इन बदमाशों ने बस में सवार महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ भी की. इस पथराव में बस के शीशे टूट गए और 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 भागरु से लोग भात भरकर लौट रहे थे

जानकारी के अनुसार, कैलाश योगी की बेटी की शादी में विराटनगर के इलाके भागरु से लोग भात भरने के लिए आए थे. जब वे वापस लौट रहे थे, तभी कुछ मनचले युवकों ने उनकी बस में सवार महिलाओं और लड़कियों पर छींटाकशी करना शुरू कर दिया. बदमाशों को नजरअंदाज कर किसी तरह यात्री बस में बैठकर वहां से निकले, लेकिन  मनचलों ने अपनी चार बाइकों पर सवार होकर  उनका पीछा करते हुए गांवड़ी तक पहुंच गए.

Advertisement

बस के आगे बदमाशों ने बाइक पर लगाकर किया पथराव

गांव के बीच में पहुंचकर इन बदमाशों ने बाइक को बस के आगे लगाकर को रोककर उस पर जमकर पथराव करना शुरू कर दिया. जिससे उसमें सवार लोगों की बीच चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग जाग गए और तुरंत मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को आता देख हमलावर उनसे भी भिड़ गए, जिसके बाद हाथापाई हुई और फिर बदमाश वहां से भाग निकले.

Advertisement

ये है घायल

इस हमले में कोमल योगी (17), संतोष देवी (30), खुशबू (17), रितिक (10) और बलराम (45) सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. देर रात तक पुलिस और ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद रहे. गांव के लोगों ने इन मनचले युवकों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. इस घटना से इलाके में रोष व्याप्त है और लोग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Khautshayamji: बाबा श्याम के दरबार में पहुंची दुनिया की सबसे छोटी महिला, फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ी फैंस की भीड़

वीडियो देखें

Topics mentioned in this article