
Jyoti Amge in Khatushyamji: कहते हैं कि बाबा श्याम के दर पर जो भी आता है वो खाली हाथ नहीं लौटता. इसलिए विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम की महत्ता देश ही नहीं विदेशों में भी फैली हुई है.दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा समेत देश-विदेश से भक्त खाटूश्याम( Khatushyam) के दरबार में अपनी मनोकामना मांगने आते हैं. हाल ही में दो दिन पहले इंडिया टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir) हारे के सहारे के दर्शन करने पहुंचे थे. इसी क्रम में कुछ दिन पहले दुनिया की सबसे छोटे कद की लड़की ज्योति आमगे ( Jyoti Amge) बाबा श्याम की शरण में आने के लिए सीकर के खाटूश्याम पहुंची.ज्योति ने यहां बाबा श्याम के दर्शन कर मन्नत मांगी.
ज्योति आमगे ने किए बाबा श्याम के दर्शन
बाबा श्याम के दरबार में दर्शन करने वाली ज्योति आमगे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में सबसे छोटी बच्ची ज्योति आमगे को बाबा गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं. जब वह वहां पहुंची तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. क्योंकि ज्योति की लंबाई 2 फीट 0.3 इंच यानी एक गुड़िया जितनी है. लोग उसके साथ सेल्फी लेने के लिए कतार में खड़े नजर आए. ज्योति ने टेबल पर चढ़कर लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई.
कौन है ज्योति आमगे
ज्योति आमगे को वर्ष 2009 में दुनिया की 'सबसे छोटी किशोरी (महिला)' का खिताब दिया गया था, ज्योति आमगे की लंबाई 2 फीट 0.3 इंच मापी गई थी. जब आमगे 18 साल की हुईं तो उनका दोबारा माप लिया गया, जिसमें उनकी लंबाई 2 फीट 0.7 इंच पाई गई, जिससे वह दुनिया की 'सबसे छोटी महिला' बन गईं.
यह वीडियो भी देखें