विज्ञापन

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया 29 या 30 को कब है? जानिए किस शुभ मुहूर्त में सोना खरीदने से होगी मां लक्ष्मी की कृपा

Akshaya Tritiya 2025: वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है पर किस मुहूर्त में चलिए जानते है.

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया 29 या 30 को कब है? जानिए किस शुभ मुहूर्त में सोना खरीदने से होगी मां लक्ष्मी की कृपा
Akshaya Tritiya 2025

Akshaya Tritiya 2025 Date: अक्षय तृतीया जिसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण और शुभ तिथि है. इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. यह वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इसके अनुसार, इस साल यह 30 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन लोग देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सोना खरीदने की तैयारी करते हैं. लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि इसे किस शुभ मुहूर्त में किया जाए.

अक्षय तृतीया कब है?

पंचांग के अनुसार इस साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल को शाम 5:29 बजे से शुरू होगी. यह तिथि 30 अप्रैल को दोपहर 2:12 बजे समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी.

किस मुहूर्त में खरीदे सोना

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.ऐसे में अगर इसे अच्छे मुहूर्त में खरीदा जाए तो इसका अच्छा फल मिलता है. ऐसे में इस दिन यानी उदया तिथि यानी 30 अप्रैल को सोना खरीदना बहुत लाभकारी माना जाता है. इसलिए इस दिन  सुबह 5:41 बजे से दोपहर 2:12 बजे तक सोना खरीदना सबसे अच्छा माना जाता है.

सोने में कौन सी चीजें खरीदना अच्छा माना जाता है?

अक्षय तृतीया पर आप सोने की कोई छोटी अंगूठी, देवी दुर्गा की मूर्ति या हल्की चेन खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप सोने का छोटा सिक्का भी खरीद सकते हैं.

सोने के अलावा और कौन सी चीजें घर में लाएगी मां लक्ष्मी की कृपा

सोने की कीमत लगातार आसमान छू रही है . ऐसे में कई बार इसे खरीदने के कारण घर काबजट बिगड़ सकता है. इसलिए अगर सोना संभव ना हो तो इस दिन मिट्टी का घड़ा, पीतल या तांबे के बर्तन, कौड़ियां, पारद शिवलिंग और पीली सरसों खरीदें. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल ने किया आंदोलन का ऐलान, पहलगाम अटैक पर BJP को दे डाली नसीहत

यह वीडियो भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close