Sikar News: नेशनल हाईवे-52 पर बस के कंडक्टर-खलासी से मारपीट, सीसीटीवी में घटना कैद

पुलिस ने बस संचालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sikar News: सीकर के गोकुलपुरा थाना इलाके में नेशनल हाईवे संख्या 52 पर उस समय हंगामा हो गया, जब पांच गाड़ियों में सवार होकर आए आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने चलती अमर बस ट्रेवल्स की बस को रोककर कंडक्टर और खलासी के साथ मारपीट कर दी. पूरा मामला सीट को लेकर हुए विवाद से शुरू हुआ था. इस घटना का वीडियो बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. घटना के बाद निजी बस संचालक प्रताप सिंह ने मामले की शिकायत गोकुलपुरा पुलिस थाने में दर्ज करवाई है.

पांच गाड़ियों में आए थे बदमाश

गोकुलपुरा थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल ने बताया कि घटना शहर के नजदीकी रामूकाबास चौराहे के आगे स्पार्क होटल के पास की है. पांच गाड़ियों में आए बदमाशों ने निजी बस को रुकवाते ही कंडक्टर और खलासी पर हमला कर दिया. मारपीट के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने बस संचालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया 

जानकारी के अनुसार ट्रेवल्स की निजी बस में भीलवाड़ा निवासी अजीत मीणा नाम का यात्री यात्रा कर रहा था, जिसका सीट को लेकर कंडक्टर और खलासी से विवाद हो गया था. विवाद बढ़ने पर दोनों ने बस सवार यात्री अजीत मीणा को बस से नीचे उतार दिया था. इसी बात से नाराज़ होकर अजीत ने अपने साथियों को बुला लिया और उन्होंने बस रुकवाकर बस के दोनों कर्मचारियों पर हमला कर दिया, जिससे उनके कपड़े तक फट गए. पुलिस ने बस संचालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- पेड़ पर पेन टांगने से मिलती है सरकारी नौकरी? जानें कहां है यह पेड़ और वायरल वीडियो का फैक्ट

Advertisement
Topics mentioned in this article