Rajasthan News: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जो बेरोजगार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पेड़ पर काफी सारे पेन टांगे जा रहे थे. वहीं इस पेन टांगने को लेकर मान्यता फैलाई जा रही थी कि पेड़ पर पेन टांगने से सरकारी नौकरी की मनोकामना पूरी होती है. यानी सरकारी नौकरी मिलती है. यह एक तरह का भ्रामक वीडियो है जो तेजी से फैल रहा था. ऐसे में एनडीटीवी की टीम ने इस पेड़ की सच्चाई जानने की कोशिश की और इसके पीछे का जाना.
जब इस पेड़ की पड़ताल की गई तो पता चला यह पेड़ राजस्थान के फलोदी जिला में है. वहीं यह पेड़ फलोदी जिला कलेक्ट्रेट के पीछ आईजीएनपी कॉलोनी परिवार में ये पेड़ दिखाई दिया, जिस पर कुछ पेन टंगे हुए देखे गए. हालांकि जितना पेन वायरल वीडियो में दिख रहा था उतने पेन अब टंगे हुए नहीं थे.

पुलिस ने हटा दिए पेन
बताया जा रहा है कि जब पेड़ का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस कर्मियों ने पेड़ पर टंगे पेन को हटा दिया. इस बारे में पुलिस अधिकारी उग्राराम ने बताया कि इस पेड़ के साथ ऐसी कोई मान्यता नहीं है. यह बात झूठ है कि इस पेड़ पर पेन टांगने से सरकारी नौकरी मिलती है. यह एक झूठ है जिसे फैलाया गया है. यह किसी तरह की शरारत है जो किया गया है.
छात्रों को पुलिस ने दी सलाह
पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह एक भ्रामक वीडियो है जो फैलाया जा रहा है. पुलिस ने छात्रों से ऐसे वीडियो से दूरी बनाने की सलाह दी. कुछ गलत लोग युवा पीढ़ी को अंधविश्वास के अंधेरे में धकेलने का प्रयास करते हैं. ऐसे में उन्हें इस तरह की बात को नहीं मानना चाहिए और ऐसे वीडियो पर विश्वास नहीं करना चाहिए.
यानी फैक्ट चेक में पेड़ पर टंगे पेन का वीडियो गलत साबित हुआ और यह वायरल वीडियो भी भ्रामक वीडियो साबित हुआ.