Rajasthan: सीकर में संदिग्ध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, शहर के 2 रेजिडेंसी में की कार्रवाई; कई लोग हिरासत में

Sikar News: अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने क्षेत्र में आने-जाने वाले व्यक्तियों की बारीकी से तलाशी ली. साथ ही अन्य प्रदेशों से आए लोगों से भी पूछताछ हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शहर की दो रेजिडेंसी में पुलिस ने कार्रवाई की.

Sikar police action against suspicious activities: सीकर शहर में रविवार (16 नवंबर) सुबह पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर दो रेजिडेंसी में कार्रवाई की. एसपी के निर्देश पर 2 थानों के जाब्ते ने सुबह 6 बजे से सघन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने पूछताछ के लिए कई संदिग्ध लोग में लिए. हाल ही में स्थानीय निवासियों द्वारा संदिग्ध गतिविधियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब पुलिस ने यह विशेष जांच अभियान संचालित किया गया. उद्योग नगर और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से दो रेजिडेंसी क्षेत्रों में सुबह 6 बजे से सघन चेकिंग अभियान चलाया.

इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई

तेज बाइक चलाने वाले, बाइक के साइलेंसर से पटाखे बजाने वाले, अन्य अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही अन्य प्रदेशों से आए लोगों से भी पूछताछ हुई है. अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने क्षेत्र में आने-जाने वाले व्यक्तियों की बारीकी से तलाशी ली और रेजिडेंसी परिसर में मौजूद लोगों की पहचान सत्यापित की.

संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

एसपी प्रवीण नायक नुनावत के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस ने रेजिडेंसी से कई संदिग्ध व्यक्तियों को मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है. पुलिस का कहना है कि जिन लोगों की गतिविधियां संदिग्ध पाई जाएंगी, उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

शहर में बढ़ते अपराध पर लगाम के लिए एक्शन

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं, अवैध गतिविधियों और बाहरी व्यक्तियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए यह विशेष जांच अभियान चलाया गया. ऐसे चेकिंग अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी संभावित आपराधिक गतिविधि को रोकने के उद्देश्य से की गई है. पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे संदिग्ध लोगों और गतिविधियों की सूचना तुरंत स्थानीय थाने में दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

यह भी पढ़ेंः टोंक के मालपुरा का डॉक्टर सुरक्षा एजेंसी की रडार पर! विदेश से की थी MBBS, पूरे दिन हुई पूछताछ

Advertisement