टोंक जिले के मालपुरा में एक डॉक्टर से केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक, हिरासत में लिए गए डॉक्टर ने विदेश से पढ़ाई की थी. स्थानीय पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. शनिवार (15 नवंबर) की सुबह कस्बे में सादात मोहल्ला क्षेत्र में एजेंसी की टीम पहुंची थी. डॉक्टर को उसके घर से पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर गई और देर शाम उसको वापस छोड़ दिया गया. मालपुरा समेत टोंक और प्रदेश में इसकी सूचना आग की तरह फैल गई और सवाल उठा कि आखिर क्यों पूछताछ के लिए एक डॉक्टर को हिरासत में लिया गया. हालांकि, पूछताछ के बाद डॉक्टर को छोड़ दिया गया.
कैबिनेट मंत्री ने दी प्रतिक्रिया
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने बयान दिया, "कोई भी हो चाहे मालपुरा का हो या कही का भी हो. देशद्रोही गतिविधियां जो करेगा, उस पर कार्यवाही होगी. कोई बख्शा नहीं जाएगा." मालपुरा के अतीत में कई बड़े साम्प्रदायिक दंगे हुए है. इसी कस्बे में देशविरोधी नारे लगने की भी बात सामने आई थी और यहां धार्मिक कार्यक्रम पर हमले जैसी घटनाएं भी हुई. ऐसे में मालपुरा में सुरक्षा एजेंसी के आने के बाद हलचल तेज हो गई.
दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में संदिग्धों से पूछताछ
दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम विस्फोट में युवा डॉक्टर्स की संलिप्तता और गिरफ्तारियों के साथ ही हाल ही में गुजरात ATS की कार्रवाई भी हुई. सुरक्षा एजेंसियां देशभर में छापेमारियां कर रही हैं. इस बीच, मालपुरा के डॉक्टर से पूछताछ के बाद भी क्षेत्र में कई तरह की अटकलें लग रही हैं.
यह भी पढ़ेंः पुलिस महकमे में बड़ा फ़ेरबदल, 142 ASP के ट्रांसफर, गृह विभाग ने जारी किए आदेश