सीकर अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने 5 घंटे तक शव रखकर किया हंगामा

Rajasthan News: सीकर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए परिजन मृतका का शव रखकर रात 12 बजे तक अस्पताल के बाहर हंगामा करते रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गुस्साए परिजन

Sikar News: राजस्थान के सीकर शहर के बसंत विहार इलाके में बीती रात एक गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने एक प्राइवेट नीरजा अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में महिला का शव रखकर करीब 5 घंटे तक हंगामा किया.उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का भी आरोप लगाया. मामले को बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और मेडिकल पर कार्रवाई की मांग की. कई घंटों तक चले प्रदर्शन के बाद रात करीब 12 बजे अस्पताल प्रशासन और परिजनों के बीच मांगों को लेकर सहमति बन गई. जिसके बाद पीड़ित परिवार महिला का शव लेकर अपने गांव के लिए रवाना हो गया.

धरने पर बैठे लोग
Photo Credit: NDTV

 अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

जानकारी के अनुसार, सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के दूदवा गांव निवासी सोनू देवी को शुक्रवार को प्रसव के लिए शहर के नीरजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार को महिला का 7वें महीने में सर्जरी के जरिए प्रसव कराया गया. समय से पहले डिलवरी होने के कारण नवजात का वजन कम था, जिसके चलते बच्चे को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. वहीं प्रसव के कुछ घंटे बाद ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके चलते परिजन काफी घबरा गए.

Advertisement

परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

वहीं परिजनों का आरोप है कि महिला की हालत बिगड़ने के बाद भी अस्पताल के डॉक्टर महिला के ठीक होने का झूठा आश्वासन देकर उसका इलाज करते रहे. कई घंटों बाद जब महिला की हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजन महिला के शव को वापस नीरजा अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने अस्पताल और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया.

Advertisement

नीरजा अस्पतला
Photo Credit: NDTV

महिला की मौत से गुस्साए परिजन

महिला की मौत की खबर मिलते ही महिला के ससुराल और मायके पक्ष के लोग ग्रामीणों के साथ नीरजा अस्पताल के बाहर पहुंच गए. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए ग्रामीणों ने महिला के शव को अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में रख दिया और धरना देकर बैठ गए. सूचना मिलने पर उद्योग नगर पुलिस अस्पताल के बाहर पहुंची और पहले मामले की जानकारी ली. फिर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन परिजन और ग्रामीण पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.

Advertisement

5 घंटे तक शव रखकर किया  प्रदर्शन

गर्भवती महिला की मौत के बाद शाम करीब सात बजे नीरजा अस्पताल के बाहर शुरू हुआ प्रदर्शन करीब 12 बजे तक जारी रहा. इस दौरान अस्पताल प्रशासन और परिजनों के बीच कई दौर की बातचीत हुई. करीब 12 बजे अस्पताल प्रशासन पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने पर राजी हो गया. जिसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ और परिजन मृतक महिला सोनू देवी का शव लेकर अपने गांव के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें: SDM प्रियंका बिश्नोई की मौत के मामले की जांच पूरी, सीएम को सौंपेगी रिपोर्ट; जल्द होगा खुलासा

Topics mentioned in this article