Rajasthan: सीकर की श्रीमाधोपुर कृषि मंडी में 8वें दिन भी हड़ताल जारी, व्यापारियों और पल्लेदारों में विवाद के चलते काम ठप

Sikar News: पल्लेदारों के समर्थन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की आज बड़ी जनसभा होगी. इसे सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम संबोधित करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sikar krishi mandi strike: श्रीमाधोपुर (सीकर) कृषि मंडी में व्यापारियों-पल्लेदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज (9 अक्टूबर) आठवें दिन भी जारी है. व्यापारियों और पल्लेदारों के बीच विवाद में अब पल्लेदारों के समर्थन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भी उतर गई है. माकपा के अग्रिम संगठन किसान सभा की आज बड़ी जनसभा होगी. इसे सीकर सांसद और किसान नेता कॉमरेड अमराराम समेत कई बड़े नेता संबोधित करेंगे. व्यापारियों ने पल्लेदारों पर कृषि जिंसों की तुलाई और लोडिंग में कथित मनमानी के विरोध में अपनी दुकान बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रखी है. वहीं, पल्लेदार ने भी व्यापारियों पर कई आरोप लगाते हुए मंडी परिसर में सुविधाओं की मांग को लेकर विरोध शुरू किया है. इसी के चलते कृषि मंडी में हड़ताल का मामला भी लगातार तूल पकड़ता जा रहा है.

दोनों पक्षों में नहीं बनी सहमति, व्यापार ठप

दरअसल, मंडी में अभी मूंगफली व अन्य जिंसों का सीजन चल रहा है. लेकिन इस विवाद और हड़ताल के चलते व्यापार पूरी तरह से ठप हो चुका है. प्रतिदिन करीब 2 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार भी कृषि मंडी में प्रभावित हो रहा है. पिछले 7 दिनों से व्यापारियों और पल्लेदारों के बीच मांगों पर सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि कृषि मंडी सचिव सहित प्रशासनिक अधिकारी भी व्यापारियों और पल्लेदारों से कई बार मामले में समझाइश करने की कोशिश कर चुके हैं.

व्यापारियों की यह है मुख्य मांग

श्रीमाधोपुर कृषि उपज मंडी के व्यापारी प्रकाश जैन के मुताबिक, कृषि मंडी के पल्लेदार कृषि जिंसों की सही तुलाई नहीं करते और गाड़ियों की लोडिंग में मनमानी करते हैं. साथ ही व्यापारियों का आरोप है कि पल्लेदार रात में आने वाले कृषि उत्पादों को उतारने से भी इनकार कर देते हैं.

पल्लेदार बोले- मजदूरी बढ़ाई जाए

मंडी के पल्लेदारों ने मजदूरों के लिए नहाने और शौचालय की उचित व्यवस्था करने की मांग की है. साथ ही कहा कि किसानों की प्लेटफॉर्म पर व्यापारियों द्वारा किए गए कब्जे को हटाया जाए और पल्लेदारों की मजदूरी बढ़ाई जाए. मजदूरों की मजदूरी का समय सुबह 7 से शाम बजे 5 बजे तक सुनिश्चित करने समेत कुल 12 मांगें शामिल है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 'सर्दी की सडन एंट्री, उत्तरी हवाओं ने गिराया 8 डिग्री तक तापमान,जानिए अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम