
Rajasthan Weather: राजस्थान के अनेक इलाकों में हाल में भारी बारिश होने एवं उत्तरी हवाएं चलने से तापमान में अच्छी खासी गिरावट आई है.IMD के अनुसार अगले 1 हफ्ते तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.माना जा रहा है कि अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक या नवंबर की शुरुआत में सर्दियां (Rajasthan Cold)शुरू हो जाएगी.
उत्तरी हवाओं गिराया तापमान
मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार बुधवार तक 24 घंटे में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में तीन से आठ डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि आगामी 24 घंटे में तापमान के पुन: दो से तीन डिग्री बढ़ने की संभावना है.
धौलपुर में सूरज की तपिश
केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के उत्तरी एवं पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की एवं मध्यम बारिश हुई. सर्वाधिक बारिश बाड़ी (धौलपुर) में 43.0 मिलीमीटर हुई. अधिकतम तापमान फलौदी में 33.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान पिलानी में 17.5 डिग्री दर्ज़ किया.
राजस्थान मौसम अपडेट 8 अक्टूबर
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) October 8, 2025
* राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दो सप्ताह के दौरान मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।
* आगामी 24 घंटे में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने व तत्पश्चात धीरे-धीरे पुनः 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 18.6 डिग्री, जयपुर में 20.8 डिग्री, सीकर में 17.5 डिग्री, कोटा में 21.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 21.2 डिग्री, बाड़मेर में 22.6 डिग्री, जैसलमेर में 25.0 डिग्री, जोधपुर में 21.5 डिग्री, बीकानेर में 20.4 डिग्री, चूरू में 19.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 19.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
14-15 अक्तूबर से फिर सक्रिय होगा पश्चिम विक्षोभ
केंद्र के मुताबिक आगामी दो सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है.मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी 14-15 अक्टूबर को उत्तरी इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान है. ऐसे में दीपावली पर्व के आसपास फिर से बारिश तंत्र सक्रिय होने की आशंका है. माना जा रहा है कि इस बार दिवाली पर प्रदेश के कई शहरों में छिटपुट बौछारें गिरने की संभावना रहेगी.
यह भी पढ़ें: नरेश मीणा के टिकट कटने पर क्या बोले सचिन पायलट, बताया- प्रमोद जैन को क्यों मिला टिकट
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.