विज्ञापन

नरेश मीणा के टिकट कटने पर क्या बोले सचिन पायलट, बताया- प्रमोद जैन को क्यों मिला टिकट

सचिन पायलट ने अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के फैसले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही नरेश मीणा के टिकट कटने पर जवाब दिया.

नरेश मीणा के टिकट कटने पर क्या बोले सचिन पायलट, बताया- प्रमोद जैन को क्यों मिला टिकट
सचिन पायलट

Sachin Pilot: अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि माना जा रहा था कि 2023 में बीजेपी के कंवरलाल मीणा से मिली हार के बाद उपचुनाव में उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया जा सकता है. दूसरी ओर काफी सुर्खियों में रहे युवा नेता नरेश मीणा ने अंता सीट के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग की थी. नरेश मीणा ने राहुल और प्रियंका गांधी से भी टिकट की मांग की थी. लेकिन नरेश मीणा को फिर से कांग्रेस से निराशा हाथ लगी. इससे पहले भी छाबड़ा, दौसा और देवली उनियारा सीट के लिए भी नरेश मीणा का टिकट काटा जा चुका है. अब नरेश मीणा के टिकट कटने पर कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट का भी बयान सामने आया है.

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज देर शाम उदयपुर पहुंचे. उनके आने पर सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में कांग्रेसी युवा पहुंचे और उनका स्वागत किया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अंता विधानसभा सीट पर सोच विचार करके टिकट दिया है. यह उपचुनाव कांग्रेस पार्टी जीतेगी.

नरेश मीणा के टिकट कटने पर पायलट ने क्या कहा

नरेश मीणा के टिकट कटने के सवाल पर सचिन वायलट ने कहा कि टिकट एक व्यक्ति को ही मिलता है. राजस्थान की जनता भी चाहती है कि देश भर में संदेश जाए कि राजस्थान की सरकार कोई काम नहीं कर रही है. जनता को जो सपने दिखाए थे, वो सपने टूट जाते हैं तो जनता जवाब भी देती है. प्रमोद जैन भाया अनुभव उम्मीदवार हैं और वह अच्छा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी ने सोच विचार कर यह फैसला लिया है.

राजस्थान सरकार पर हमला

सचिन पायलट ने उदयपुर में भाजपा पदाधिकारी द्वारा यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट मामले में कहा की जैसा केंद्र सरकार विपक्ष को दबाने की कोशिश करती है. उससे ही सीख लेकर राजस्थान में किया जा रहा है. यहां अफसरशाही हावी है. हादसों पर सरकार में कोई जिम्मेदारी लेने वाला नहीं हैं. भाजपा की डबल इंजन सरकार का इंजन पूरी तरह फेल हो चुका, विकास कार्य ठप हैं.

यह भी पढ़ेंः अंता विधानसभा सीट पर होगा सख्ती से आचार संहिता का पालन, जानें EC ने क्या-क्या दिए निर्देश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close