सीकर में अनफिट स्कूल बसों पर परिवहन विभाग का सख्त एक्शन, तीन बसों को किया सीज; मालिकों पर लगेगा जुर्माना

राजस्थान के सीकर जिले में परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए, 3 स्कूल बसों को सीज कर दिया. अब बस मालिकों पर जुर्माना लगाने की तैयारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीकर में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है. शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ इलाके में चल रही अनफिट स्कूल बसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. विभाग की टीम ने तीन बसों को सीज कर लिया जो नियम तोड़कर सड़कों पर दौड़ रही थीं. यह कदम बच्चों के जीवन को खतरे से बचाने के लिए उठाया गया.

जांच अभियान की शुरुआत

सीकर परिवहन विभाग की टीम ने लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र और फतेहपुर इलाके में विशेष जांच अभियान चलाया. अधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि टीम ने कई स्कूल बसों की जांच की.

इसमें फिटनेस सर्टिफिकेट, मरम्मत और सुरक्षा मानकों की पड़ताल की गई. अभियान का मकसद था कि कोई भी बस बच्चों की जान जोखिम में न डाले. टीम ने सड़कों पर घूमकर बसों को रोका और दस्तावेज चेक किए.

पहले से जारी थे नोटिस

हनुमान सिंह ने कहा कि करीब एक महीने पहले अनफिट बसों को लेकर स्कूल संचालकों को नोटिस दिए गए थे. इनमें बसों की मरम्मत और फिटनेस कराने की हिदायत थी. लेकिन कई स्कूलों ने इसकी अनदेखी की.

Advertisement

नतीजा ये हुआ कि बसें बिना सुधार के ही चलती रहीं. ये बसें बच्चों के लिए बड़ा खतरा बन चुकी थीं क्योंकि इनमें ब्रेक, टायर और अन्य हिस्से खराब थे. विभाग ने चेतावनी दी थी लेकिन अब सख्ती बरतनी पड़ी.

तीन बसें सीज, पुलिस थाने में खड़ी

कार्रवाई के दौरान टीम ने तीन स्कूल बसों को पकड़ा जो पूरी तरह अनफिट थीं. इन्हें तुरंत सीज कर लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना परिसर में खड़ा करवाया गया.

Advertisement

अधिकारी ने इन्हें "सड़कों पर यमराज" जैसी बताया क्योंकि ये हादसों को न्योता दे रही थीं. बस मालिकों पर जुर्माना लगाने की भी तैयारी है. विभाग ने साफ कहा कि बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

अभियान रहेगा जारी

हनुमान सिंह ने चेतावनी दी कि यह अभियान आगे भी चलेगा. पूरे जिले में अनफिट वाहनों पर नजर रखी जाएगी. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी चाहे वो स्कूल बस हो या कोई अन्य वाहन. विभाग का कहना है कि सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है. इससे स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है और कई अब अपनी बसों की जांच करवा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Ajmer News: मेयो कॉलेज में विंटेज, क्लासिक कार शो का शानदार आयोजन; कॉलेज ने 150 साल पूरे किए