निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट में करंट आने से चौथी मंजिल से गिरी महिला की मौत, अब हो रही 80 लाख मुआवजे की मांग

राजस्थान में निर्माणाधीन 5 मंजिला बिल्डिंग की लिफ्ट में करंट दौड़ गया. जिसमें काम करने वाले पति-पत्नी घायल हो गए, लेकिन करंट लगने के कारण पत्नी चौथी मंजिल से नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई. मृतक महिला के चार बच्चे हैं. जिनकी उम्र भी अभी छोटी है. ऐसे में परिजन 80 लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मजदूर महिला के शव को लेकर धरने पर बैठे परिजन.

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर शहर में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. जिसमें आरोप है कि जिले के नवलगढ़ रोड पर एक निर्माणाधीन 5 मंजिला बिल्डिंग का काम चल रहा है. जिसमें सामान चढ़ाने की टेंपरेरी लिफ्ट में करंट लगने से महिला नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई. मृतक महिला के चार बच्चे हैं. जिनकी उम्र भी अभी छोटी है. ऐसे में परिजन 80 लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

मुआवजे के लिए धरना दे रहे परिजन

इस घटना के बाद अब परिजन और बंजारा बस्ती के सैकड़ो लोग मृतक महिला रामादेवी के शव को निर्माणाधीन बिल्डिंग के बाहर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. घटना की सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइस का प्रयास कर रही है. वहीं मुआवजे की मांग को लेकर भी बिल्डिंग ठेकेदार, मालिक और परिजनों के बीच वार्ता का दौर जारी है.

करंट लगने पर चौथी मंजिल से गिरी महिला

मृतक महिला के भतीजे राकेश कुमार बंजारा ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी चाची रामादेवी शहर के नवलगढ़ रोड पर निर्माणाधीन पांच मंजिला बिल्डिंग में ठेकेदार के जरिए मजदूरी का काम कर रही थी.

इसी दौरान 25 फरवरी को निर्माणाधीन बिल्डिंग में निर्माण सामग्री को ऊपर ले जाने के लिए लगाई गई लिफ्ट में अचानक करंट आने से मजदूर महिला रामा देवी चौथी मंजिल से नीचे गिर गई. जिसे तुरंत सीकर के एसके अस्पताल ले जाया गया. जहां पर गंभीर हालत में उसे जयपुर रैफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

पति-पत्नी दोनों को लगा था करंट

मृतक महिला के परिजन ईश्वर बंजारा ने बताया कि बिल्डिंग में निर्माण कार्य के दौरान रामादेवी और उसके पति को ठेकेदार व मकान मालिक की लापरवाही के चलते करंट आया है. जिससे महिला रामादेवी करंट लगने से नीचे गिर गई और उसकी इलाज के दौरान मौत हुई. वहीं मृतक महिला के पति को भी करंट लगा था, जिसे इलाज कर अस्पताल से घर भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में मां की ममता शर्मसार, बीमारी से ग्रस्त दो मासूम बच्चों को बीच सड़क पर छोड़ा; तलाश में जुटी पुलिस

Advertisement