सीकर: जलदाय के ठेकेदार पर मधुमक्खियों का हमला, पानी की टंकी से गिरकर हुई मौत; परिजन दे रहे धरना

राजस्थान के सीकर जिले में जलदाय विभाग के कर्मचारी मनोहर लाल मेघवाल की मधुमक्खियों के हमले के बाद पानी की टंकी से गिरने से मौत हो गई. इस घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश फैल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीकर में जलदाय विभाग के ठेकेदार की मौत हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान में सीकर जिले के लोसल थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है. जहां जलदाय विभाग में ठेके पर काम करने वाले मनोहर लाल मेघवाल की मधुमक्खियों के हमले के बाद पानी की टंकी से गिरने से मौत हो गई.

यह हादसा लोसल कस्बे में स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर हुआ. मनोहर लाल पिछले आठ साल से विभाग में काम कर रहे थे. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है. 

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक मनोहर लाल पानी की टंकी में पानी की जांच के लिए ऊपर चढ़े थे. इस दौरान टंकी पर बने मधुमक्खियों के छत्ते से अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. हमले से घबराकर मनोहर लाल का संतुलन बिगड़ा और वे टंकी से नीचे गिर गए. पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उन्हें तुरंत लोसल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सीकर के एसके अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान मनोहर लाल ने दम तोड़ दिया.

परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा

मनोहर लाल की मौत की खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीण लोसल के जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर जमा हो गए. उन्होंने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया.

Advertisement

परिजनों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है. धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि तीन घंटे बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी उनसे बात करने नहीं आया.

शव लेने से इनकार

परिजनों और ग्रामीणों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे सीकर के एसके अस्पताल में रखे मनोहर लाल के शव को नहीं लेंगे. यह मामला गंभीर होता जा रहा है और स्थानीय प्रशासन पर तनाव बढ़ रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan: पेट में दर्द से पीड़ित नाबालिग के साथ डॉक्टर ने की शर्मनाक हरकत, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज