Rajasthan: भैंस चोरी के शक में पिकअप ड्राइवर और मजदूर के साथ मारपीट, गाड़ी को किया आग के हवाले

Sirohi: तलहटी निवास लालाराम ने थाने में भैंस चोरी की रिपोर्ट दी थी. जब युवकों की तलाश में मौके पर पहुंचे तो दो युवक मौके से भाग गए. जबकि दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Video viral in buffalo theft case: सिरोही जिले के आबूरोड में भैंस चोरी के शक में पिकअप चाल के साथ मारपीट की गई. भीड़ ने पिकअप को आग के हवाले कर दिया. सदर थाना क्षेत्र के तलहटी में पिकप चालक और उसके साथी क़े साथ बेहरमी से मारपीट का यह वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 10 जून की रात का बताया जा रहा है. वीडियो में ग्रामीण लाठियों से दोनों युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, पांडुरी रोड के आगे राजहंस कॉलोनी में मंगलवार रात 12 बजे मारपीट की वारदात हुई.

2 को ग्रामीणों ने पकड़ा, 2 बच निकले

घटना के दौरान 2 युवक मौके से भाग गए और 2 को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने मौके से 2 बदमाशों को पकड़ लिया और पिकअप गाड़ी से 2 भैंसों को नीचे उतार कर गाड़ी आग के हवाले कर दी. घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और दोनों युवकों को थाने लाया गया. वहीं, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया. 

परिवादी ने दी 5 भैंसे चोरी करने की रिपोर्ट

सदर थाना एसआई गोकुलराम ने बताया, "तलहटी निवास लालाराम ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि उसके पास 5 भैंसे हैं, जो कुएं के पास चरने जाती है. मंगलवार रात वह भैंसों को लेकर कुएं पर आया तो भैंसे कुएं पर नहीं थीं. उस दौरान वे लोग ढूंढने गए तो हरिदर्शन कॉलोनी के पास मे एक पिकअप में 2 भैंसे थीं और कुछ लोग भैंसों को चोरी कर ले जाने वाले थे. मौके पर शोर मचाने से चोरी करने आए दो युवक मौके से भाग गए. पिकअप चालक सहित दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द किया." 

इलाके में पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं

इसी इलाके में पिछले 4 दिन में चोरी की अन्य घटनाएं भी हुई हैं. भैंस चोरी की सूचना पर ग्रामीण मौके पर जमा हुए. ग्रामीणों ने पिकअप से 2 भैंस को नीचे उतारा और पिकअप चालक के साथ साथी मजदूर से मारपीट की. पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक राजेंद्र और भैंस भरवाने आए मजदूर समीर को गिरफ्तार किया गया. साथ ही अन्य की तलाश जारी है.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पंच-पटेलों का तुगलकी फरमान, 55 परिवारों का हुक्का-पानी बंद, पूरे गांव को दी चेतावनी

Topics mentioned in this article