चूल्हे की चिंगारी से जला आसियाना, 9 महीने के मासूम की जिंदा जलने से मौत; कपड़े धोने बाहर गई थी मां

आग लगने के दौरान झोपड़े में दो बच्चे थे, जिसमें एक 9 महीने का मासूम भी था. मां खेत पर कपड़े धो रही थी, आग लगने की जानकारी जब मां को लगी तो वह भागकर गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घटना स्थल की तस्वीर

Rajasthan News: गर्मी की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में आग लगने की कई खबरे सामने आने लगी हैं. जंगल से लेकर लोगों के घरों में आग लगने की लगातार खबर सामने आ रही है. इसी बीच सिरोही जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित झांकर गांव मे एक खेत पर बने झोपड़े मे अचानक से आग लग गई. इस दौरान झोपड़े में मौजूद 9 महीने की बच्ची की झूलसने से मौत हो गई.

आग लगने के समय कपड़े धोने गई थी मां

पिण्डवाड़ा थानाधिकारी भवानीसिंह ने बताया की थाना क्षेत्र क़े झांकर मे मुकावास स्थित एक खेत पर रहने क़े लिए झोपडी बनाई हुई थी. शनिवार को दोपहर में अचानक से उसमें आग लग गई. जिस समय आग लगी उस समय झोपड़े में दो बच्चे थे, जिसमे एक 9 माह का मासूम भी था. मां खेत पर कपडे धो रही थी, आग लगने की  जानकारी जब मां को लगी तो वह भागकर गई और एक बच्चे को बाहर निकाल दिया. लेकिन 9 महीने का मासूम आग लपटों में घिर गया.

Advertisement

चूल्हे से उठी थी चिंगारी!

आग लगने की सूचना मिलने पिण्डवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल बुलाया. दमकल आने पर आग पर काबू पाया गया, तब तक आग से झोपड़ी जलकर ख़ाक हो चुकी थी. हादसे में झोपड़े में मौजूद 9 महीने की मासूम चिंगा पुत्र मोतीलाल निवासी मुकावास झांकर की मौत हो गई, जिसका पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण चूल्हे से चिंगारी उठकर जाना प्रतीत हो रहा है. 

Advertisement

घर का घरेलु सामान जला

झोपड़े में आग लगी तब मृतक का पिता मोतीलाल मजदूरी क़े लिए गया हुआ था, वहीं मां बच्चे की कपड़े धो रही थी. देखते ही देखते कच्चे झोपड़े में आग ने विकराल रूप ले लिया हुए मासूम की मौत हो गई. वही आग से घर में रखा सारा घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'पहलगाम हमले से पूरा देश दुखी है' बूंदी में बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला