राजस्थान के सिरोही में टला बड़ा हादसा, साबरमती-दौलतपुर एक्सप्रेस के AC कोच में धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप

साबरमती से दौलतपुर जा रही ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी तो उसके एसी कोच से धुआँ उठने लगा. कोच ए -1 में धुआँ उठने से कोच में अफरा तफरी मच गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साबरमती-दौलतपुर एक्सप्रेस के AC कोच में धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप

Fire In Sabarmati-Daulatpur Express: राजस्थान में सिरोही जिले के आबूरोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. साबरमती-दौलतपुर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या ए वन के एसी के पैनल में धुआं उठने लगा. ट्रेन में धुआं देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद यात्रियों ने इसकी जानकारी अटेंडेंट और रेलवे के अधिकारियो को दी. सूचना पर अटेंड और रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन में मौजूद फायर सिस्टम से आग पर काबू पाया. 

शॉर्ट सर्किट के चलते उठा धुआं

उधर सूचना पर रेलवे के अधिकारी सहित आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. तुरंत नगरपालिका से दमकल वाहन को भी बुलाया गया. गनीमत रही के समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने और धुआं उठने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि साबरमती से दौलतपुर जा रही ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी तो उसके एसी कोच से धुआँ उठने लगा. जिसपर पर रेलवे कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर सिस्टम से आग पर काबू पाया. शॉर्ट सर्किट दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को रवाना किया.  

यात्री निकले कोच से बाहर  

ट्रेन के कोच ए -1 में धुआँ उठने से कोच में अफरा तफरी मच गई.  जिस पर कोच में मौजूद लोग आनन-फानन में कोच से नीचे प्लेटफार्म पर उतरे. आग बुझने के बाद राहत की सांस ली.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

Kota: पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने युवक से लूटे 36 लाख रुपये, CCTV में कैद हुई वारदात

Kota News: पुलिस की वर्दी पहन कर बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी का किया किडनैप, 36 लाख रुपये लूटे