Rajasthan News: कोटा के टीचर्स कॉलोनी में एक फाइनेंस कर्मचारी को अगवा कर 36 लाख रुपए लूटकर ले गए. कोटा शहर के बीच गुमानपुरा टीचर्स कॉलोनी में यह वारदात हुई. फाइनेंस कर्मचारी कॉलोनी में किराए के मकान में सो रहा था. इस दौरान कार में सवार होकर 5 लोग आए, उनमें से 2 बदमाश पुलिस की वर्दी में थे. वर्दी पहनकर आये दोनों बदमाश मकान में घुसे और कमरे में सो रहे फाइनेंस कर्मचारी विशाल को ड्रग्स का कारोबार करने का आरोप लगाते हुए धमकाया.
कमरे में एक बैग में रखे 36 लाख रुपए बदमाशों ने उठाये और विशाल को अपने साथ कार में बैठाकर ले गए. इसके बाद बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी विशाल हैंगिंग ब्रिज के नजदीक छोड़कर बदमाश भाग गए. पुलिस के आला अधिकारी देर रात तक घटनाक्रम के आधार बदमाशों ट्रेस करने में जुटे रहे.
पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
देर रात हुए इस वारदात के बाद पूलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुँचे , पुलिस अधिकारियों ने मौके का जायज़ा लिया, एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि 3-4 दिन से रेकी की जा रही थी इसकी जानकारी मिली है. टीचर्स कॉलोनी में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी एक कमरा लेकर रह रहे है. वारदात के वक्त 5 लोग शामिल थे, जिसमें से 4 आरोपी मकान में घुसे दो ने पुलिस वर्दी पहनी हुई थी.
मकान मालिक ने भी आरोपियों को देखा है उनके बारे में मकान मालिक से भी पूछताछ की गई है. पुलिस ने वारदात वाली जगह और हैंगिंग ब्रिज के बीच के रास्ते के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किये हैं. पुलिस टीमें गठित कर लूट की करने वालों की तलाश की जा रही है.
पोर्श इलाके में नकली पुलिस ने कर दी वारदात
कोटा के गुमानपुरा इलाके में हुई इस लूट की बड़ी वारदात ने एक बार फिर सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है. टीचर्स कॉलोनी शहर के बीच मे बसी कॉलोनी है, लेकिन निकली पुलिस बनकर क्षेत्र में दहशत फैलाकर वारदात को अंजाम देकर आरोपी पीड़ित को बंधक बनाकर लेकर गए और 36 लाख की लूट कर पीड़ित को छोड़कर भाग निकले.
पुलिस अब इस वारदात के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है की कंपनी का कोई कर्मचारी भी इस पूरे मामले में शामिल तो नहीं है, क्योंकि इतनी बड़ी राशि को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है कि यह रकम फाइनेंस कंपनी के है या हवाला से इसके तार जुड़े हैं.
यह भी पढ़ें - महाराणा प्रताप के वंशजों में विवाद, धूणी दर्शन के बिना वापस लौटे विश्वराज सिंह मेवाड़; आज फिर से जुटेंगे समर्थक