50 फीट गहरे कुंए में दो विशाल अजगर... 8 महीने महीने बाद निकले बाहर, ग्रामीणों में थी दहशत

राजस्थान में सिरोही जिले के खारा गांव में दो विशाल अजगरों की कुएं में मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जो आठ महीनों बाद कुएं से बाहर आए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिरोही में कुएं से निकले 2 अजगर.

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड क्षेत्र में खारा गांव के लोग पिछले आठ महीनों से खौफ में जी रहे थे. इसका कारण था एक कुएं में दो विशाल अजगरों का होना. इन अजगरों की मौजूदगी ने ग्रामीणों में इतना डर पैदा कर दिया कि लोग कुएं के पास जाने से भी कतराने लगे. कुएं का पानी उपयोग करना तो दूर, लोग उसकी तरफ देखने से भी डरते थे. 

गांव में दहशत का माहौल

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुएं में अजगरों की मौजूदगी की खबर पूरे गांव में फैल गई थी. डर के मारे कोई भी कुएं के आसपास नहीं जाता था. जिसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव के सरपंच ने खुद मौके पर जाकर जांच की. उन्होंने कुएं में दो बड़े अजगरों को देखा, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना दी गई.

रेस्क्यूरास्कल्स टीम का साहसिक कदम

सूचना मिलते ही रेस्क्यूरास्कल्स टीम के सदस्य चिंटू यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. चिंटू ने सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए 50 फीट गहरे कुएं में उतरकर दोनों अजगरों को सावधानी से बाहर निकाला. यह रेस्क्यू ऑपरेशन आसान नहीं था, लेकिन उनकी हिम्मत और अनुभव ने इसे संभव बनाया. 

अजगरों की हालत थी नाजुक

लंबे समय तक कुएं में फंसे रहने और भोजन-पानी की कमी के कारण दोनों अजगर बहुत कमजोर हो गए थे. वन विभाग के अधिकारी बाबू सिंह सिसोदिया की देखरेख में दोनों अजगरों को इलाज के बाद ऋषिकेश के घने जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया गया.

Advertisement

ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

अजगरों के रेस्क्यू के बाद गांव में राहत का माहौल है. ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम और वन विभाग की तारीफ की, जिनके प्रयासों से न केवल उनकी समस्या हल हुई, बल्कि अजगरों की जान भी बच गई.

यह भी पढ़ें- मां की क्या मजबूरी रही... पैदा होते ही नवजात को नाले में फेंका, रोने की आवाज से लोगों की पड़ी नजर

Advertisement