Sirohi News: भारतीय एयरफोर्स और वन विभाग की बड़ी कामयाबी, माउंट आबू में 18 घंटे से धधक रही आग पर पाया काबू

Rajasthan News: माउंट आबू के छिपावेरी के पास घने जंगल में शनिवार दोपहर करीब दो बजे आग लगी. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
माउंट आबू के जंगलों में लगी घनी आग

Fire in Mount Abu Forest: राजस्थान के सिरोही जिले में गर्मी की शुरुआत के साथ ही आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं. शनिवार दोपहर करीब 2 बजे माउंट आबू के छीपावेरी के पास घने जंगल में आग लगने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए.

तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाना हुआ था मुश्किल

आग पर काबू पाने में सबसे बड़ी बाधा तेज हवाएं बन रही थीं. हवाएं आग को तेजी से फैला रही थीं, जिससे वन विभाग के प्रयासों को सफलता नहीं मिल पा रही थी. जिसके कारण आग धीरे-धीरे बढ़ती गई और रात होते-होते इसने विकराल रूप ले लिया. आग ने जंगल के एक बड़े हिस्से में वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचाया है.

Advertisement

एयरफोर्स के जवानों ने भी दिया साथ

एयरफोर्स के जवान और एयर स्टेशन से फायर ब्रिगेड भी वहां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंच चुकी आग पर काबू पाया. इस रेस्क्यू मिशन में सड़क के पास लगी आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन जंगल में लगी आग पर काबू पाना मुश्किल था. रात भर वन विभाग के 20 कर्मचारी और 60 से ज्यादा मजदूर जंगल में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. सुबह तक आधे से ज्यादा इलाके में आग पर काबू पा लिया गया.

Advertisement

दोपहर लगी आग ने रात में ले लिया था भयंकर रूप

रेंजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर लगी आग ने रात में भयंकर रूप ले लिया था. जंगल की आग बुझाने के लिए पारंपरिक तरीके ही अपनाए जा सकते हैं. सड़क किनारे जब आग लगी तो नगर निगम की दमकल, एयरफोर्स, सीआरपीएफ और सेना के जवान भी मौके पर पहुंचे और मदद की. रात में ही वन विभाग ने आग वाले जंगल में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और करीब 80 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है.

Advertisement

वन विभाग के प्रयास जारी

वन विभाग के रेंजर भरत सिंह देवड़ा अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने आगे बताया कि आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के 8 कर्मचारी और 30 मजदूर दिन रात डटे रहे. आग अज्ञात कारणों से लगी है जिसकी जांच की जा रही है. आग के कारण जमीन पर रेंगने वाले जानवरों को काफी नुकसान पहुंचा है और बड़ी संख्या में पेड़-पौधे जलकर राख हो गए हैं.लगभग 15 सदस्यों की टीम देसी तरीकों से भी आग बुझाने का प्रयास किया.  हालांकि, तेज हवाओं के कारण आग लगातार बढ़ती जा रही है.

स्थिति गंभीर

आग ने जंगल के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है और वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है. वन विभाग और दमकल की टीमें आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Diwas: जब राजस्थान की राजधानी बना था उदयपुर, मेवाड़ के महाराणा की शर्त को मान गए थे नेहरू-पटेल

Topics mentioned in this article