विज्ञापन

शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत, दोस्त की भी गई जान, मातम में बदली खुशियां

Sirohi Road Accident: राजस्थान के सिरोही जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत हो गई. इस हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई है.

शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत, दोस्त की भी गई जान, मातम में बदली खुशियां
हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवकों की फाइल फोटो. एक की 10 दिन बाद शादी होनी थी.

Sirohi Road Accident: जिस घर में शादी की खुशियां थी, वहां आज मातम पसरा है. मामला राजस्थान के सिरोही जिले का है. जहां शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की एक हादसे में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार युवक की शादी 10 दिन बाद होनी थी. जिसकी  तैयारी उसके परिवार में चल रही थी. लेकिन इस बीच हुए एक हादसे में उस युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है. हादसे में शादी वाले युवक के साथ-साथ उसके एक और साथी की मौत हो गई. 

मामला सिरोही जिले के मण्डार थाना क्षेत्र में कांडला हाईवे पर में सोमवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में रिश्तेदारों को खुद की शादी का कार्ड देकर लौट रहे युवक सहित कुल दो की मौत हो गई. बताया जाता है कि हादसा बाइक और ट्रेलर में मंडार स्थित पेट्रोल पम्प के पास हुआ.

मंडार राजकीय हॉस्पिटल में डॉक्टर ने दोनों को मृत बताया

सूचना पर हेड कांस्टेबल गणेशाराम जाब्ते सहित मौके पर पहुँचे और दोनों युवकों को मंडार के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित किया . पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में समाज के लोगों की भीड़ जमा हो गई. 

हैड कांस्टेबल गणेशराम ने  बताया कि हादसे में परेश कुमार(20) पुत्र सहदेव कोली और भावेश कुमार(22) पुत्र करसन कोली निवासी राजकोट पाथावाडा (गुजरात) की मौत हो गई. मंगलवार को परिजनों की रिपोर्ट के बाद दोपहर में पोस्टमार्टम कर शव सुपुर्द किया गया.

15 नवम्बर को होनी थी परेश की शादी, कार्ड बांटकर जा रहे थे घर

परिजनों ने बताया कि परेश की 10 दिन बाद 15 नवम्बर को शादी थी . शादी के कार्ड बांटने मंडार की ओर आया था और वापस लौटते वक्त हादसा हो गया . परेश की शादी को लेकर घर में खुशियां का माहौल था, लेकिन शादी से सिर्फ 10 दिन पहले ही मौत की खबर ने घर की खुशियों को मातम में बदल दिया. परिवार में हर कोई घटना की जानकारी के बाद स्तब्ध सा है .

बेटे के शव को देख बेसुध हुई माँ

जहां एक तरफ घर में शादी की तैयारियाँ चल रही थी, इसी बीच अचानक से एक कॉल आता है और दूल्हा बनने वाले बेटे की मौत की खबर ख़ुशियों को एक ही पल में मातम में बदल देता है. 10 दिन बाद दूल्हा बनने वाले बेटे की मौत की जानकारी मिलने पर मां समेत पूरा परिवार जैसे ही मंडार के राजकीय अस्पताल पहुँचा तो शव देखकर मां सदमे में बेसुध हो गई. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान में दो अलग-अलग भीषण कार एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल लोगों का चल रहा इलाज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close