Rajasthan Car Accident: राजस्थान में इन दिनों सड़क हादसे की घटना तेजी से बढ़ रही है. हाल ही में दिवाली के समय बस का हादसा हुआ था. वहीं मंगलवार (5 नवंबर) को दो अलग-अलग जगहों पर भीषण कार एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. यहां एक हादसा जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर हुआ है. जबकि दूसरा हादसा उदयपुर पिंडवाड़ा नेशनल हाइवे पर हुआ है.
जोधपुर में ट्रक और कार की हुई टक्कर
जानकारी के मुताबिक, जोधपुर में जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर झांडू गांव के पास एक कार का भीषण एक्सीडेंट हुआ. जिसमें एक कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 4 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि जोधपुर एम्स अस्पाल से इलाज कराकर जसोल से वापस लौट रहे थे. घटना के बाद नागौर बोरानाडा एसीपी आनंद सिंह राजपुरोहित और झंवर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
बूंदी में दो कार की आमने-सामने हुई टक्कर
दूसरी ओर मंगलवार (5 नवंबरउदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के उदयपुर पिंडवाड़ा नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया. यहां गुजराती टूरिस्ट की कार आमने सामने से टकराई जिससे एक कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल एक कार में सवार 4 गुजराती टूरिस्ट गोगुंदा से उदयपुर की तरफ आ रहे थे. वहीं हाइवे की दूसरी तरफ से कार में सवार एक व्यक्ति जिसे गुजराती टूरिस्ट ही बताया जा रहा है वह गोगुंदा को तरफ जा रहा था. उदयपुर से गोगुंदा जा रहे व्यक्ति ने सामने अचानक गाय आ गई. जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हुई और डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी तरफ रोड पर गई. वहीं सामने से उदयपुर की तरफ आ रही कार से भीड़ गई जिसमें 4 लोग सवार थे. इनमें से दो घायल हुए. अकेला कार सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जिसकी कार का बोनट ही बाहर आ गया. मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया.
यह भी पढ़ेंः Video: माउंट आबू में गुजराती पर्यटकों की लाठियों से पिटाई, वीडियो वायरल