सादड़ा हादसे के बाद उग्र हुए हालात, ग्रामीणों के पथराव पर पुलिस की हवाई फायरिंग, तीन जवान घायल

घटना के चलते बरवाड़ा हाईवे करीब आठ घंटे तक जाम रहा, जिससे कुंभलगढ़ और हल्दीघाटी की ओर जाने वाले पर्यटक और स्थानीय यात्री घंटों तक फंसे रहे. क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस मौके पर स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायल पुलिसकर्मी

Udaipur News: उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. बरवाड़ा हाईवे 162ई पर सादड़ा में हुए सड़क हादसे के मामले ने शुक्रवार को उग्र रूप ले लिया. मृतक को न्याय और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने हवाई फायरिंग कर स्थिति को काबू में करने की कोशिश की.

घटना में सायरा थाने के एएसआई भंवर सिंह के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि गोगुंदा थाने के कांस्टेबल राकेश मीणा और महिला कांस्टेबल भावना डांगी भी घायल हो गए. सभी घायलों को गोगुंदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पथराव के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के करीब आधा दर्जन वाहनों के शीशे फोड़ दिए. हालात बेकाबू होने पर सायरा, गोगुंदा और केलवाड़ा थानों का भारी पुलिस जाब्ता मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उग्र भीड़ को खदेड़ा और मृतक अंबालाल गमेती के शव को गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया.

घटना के चलते बरवाड़ा हाईवे करीब आठ घंटे तक जाम रहा, जिससे कुंभलगढ़ और हल्दीघाटी की ओर जाने वाले पर्यटक और स्थानीय यात्री घंटों तक फंसे रहे. क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस मौके पर स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- पश्चिमी राजस्थान में अब मनरेगा के तहत नहीं होगा टांकों का निर्माण, सरकार के फैसले के बाद भारी विरोध