Rajasthan: दो महीने से लापता था शख्स, मंदिर के सामने जंगल में मिला नरकंकाल जिसके गले में था गमछा

जंगल में एक पहाड़ी पर कंजडी के पेड़ के नीचे झाड़ियों में एक कंकाल पड़ा था, जिसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एआई से बनाई गई प्रतीकात्मक तस्वीर
AI Image

Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. वहां पुलिस के पास बुधवार (16 जुलाई) को लक्ष्मण सागर बांध के पास नाहरमगरा के जंगल में एक पेड़ के नीचे एक कंकाल के मिलने की सूचना आई. इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और तब पता चला कि ये कंकाल एक ऐसे व्यक्ति का है जिसे पिछले दो महीने से उसका परिवार खोज रहा है. परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. इसके आधार पर पुलिस ने मृत व्यक्ति के परिजनों को बुलाया जिन्होंने उसकी निशानदेही की. मृतक की पहचान 52 साल के लक्ष्मण डामोर के रूप में हुई है.

दो महीने पहले हो गया था लापता

डूंगरपुर के वरदा थाना क्षेत्र के कंतरी फला नालवडा गांव के निवासी हरिलाल  पुत्र मावजी डामोर) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया गया कि 16 मई को रात के समय उनके बड़े भाई लक्ष्मण घर से बिना बताए कहीं चले गए थे. इसके बाद आसपास के रिश्तेदारों ने कई जगह खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका.

लेकिन ठीक दो महीने बाद, आज 16 जुलाई को लक्ष्मण सागर बांध के पास अंबे माता मंदिर के सामने भवानपुरा के नाहरमंगरा जंगल में एक सड़ा गला शव मिलने की सूचना मिली.

परिजनों ने कपड़े और चप्पलों से की पहचान

इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. जंगल में एक पहाड़ी पर कंजडी के पेड़ के नीचे झाड़ियों में एक कंकाल पड़ा था, जिसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था. मगर कपड़ों ओर चप्पलों से ये पहचान की गई कि कंकाल लक्ष्मण का है.

Advertisement

सड़े-गले कंकाल के गले में गमछे का फंदा लगा हुआ था, और गमछे का एक टुकड़ा पेड़ से बंधा था. 

पुलिस की मौजूदगी में कंकाल को सागवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. ऐसा समझा जा रहा है कि यह सुसाइड का मामला है. लेकिन मृतक के भाई ने मामले की जांच करवाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-: Rajasthan: युवती ने ह‍िस्‍ट्रीशीटर से ही ऐंठ लिए 15 लाख, प्रेमजाल में फंसाकर करने लगी ब्‍लैकमेल

Topics mentioned in this article