विज्ञापन

Rajasthan: युवती ने ह‍िस्‍ट्रीशीटर से ही ऐंठ लिए 15 लाख, प्रेमजाल में फंसाकर करने लगी ब्‍लैकमेल

Rajasthan: युवती की सोशल मीड‍िया के माध्‍यम से ह‍िस्‍ट्रीशीटर से दोस्‍ती हुई. ह‍िस्‍ट्रीशीटर युवती के प्रेमजाल में बुरी तरह से फंस गया.

Rajasthan: युवती ने ह‍िस्‍ट्रीशीटर से ही ऐंठ लिए 15 लाख, प्रेमजाल में फंसाकर करने लगी ब्‍लैकमेल
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan: जोधपुर के नागौरी गेट थाना क्षेत्र का ह‍िस्‍ट्रीशीटर ही ब्‍लैकमेल का श‍िकार हो गया. उसने एक युवती और उसके साथी पर ब्‍लैकमेल‍िंग करके 15 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया. युवती पर बलात्‍कार के नाम में 7 लाख रुपए लेकर समझौत करने का आरोप भी लगाया है. पुल‍िस ने तहरीर के आधार युवती और उसके साथी के ख‍िलाफ मुकदमा दज करके जांच शुरू कर दी है.

फेसबुकर पर युवती से हुई थी दोस्ती  

पुल‍िस ने मीड‍िया को बातया क‍ि ह‍िस्‍ट्रीशीटर क‍िशन उर्फ मोंटू कण्‍डारा ने एक युवती और साथी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. 15 लाख रुपए, दो महंगे मोबाइल फोन और अन्‍य कीमती सामान वसूलने का आरोप लगाई है. उसने बताया क‍ि 3-4 साल पहले उसकी फेसबुक पर युवती से दोस्‍ती हुई थी. वहीं से नंबर एक-दूसरे से शेयर हो गए. फ‍िर मोबाइल पर दोनों की बात करने लग गई थी. दोनों में संपर्क बढ़ा तो मिलने-जुलने लगे.

ल‍िव-इन र‍िलेशनश‍िप में रहना चाहती थी युवती

युवती ह‍िस्‍ट्रीशीटर के साथ ल‍िव इन र‍िलेशनश‍िप में रहना चाहती थी. लेक‍िन उसने ब‍िना शादी के रहने से मना कर द‍िया था. करवा चौथ पर युवती ने उसे अपने घर बुलाई और ग‍िफ्ट में युवती को महंगे फोन द‍िया. कई बार ऑनलाइन रुपए भी द‍िए.

युवती ने दर्ज कराया था रेप का मुकदमा 

शादी नहीं करने और ल‍िव इन‍ र‍िलेशनश‍िप के दस्तावेज नहीं बनाने पर ह‍िस्‍ट्रीशीटर बात करना बंद कर द‍िया. इसके बाद युवती ने उसके ऊपर रेप का मुकदमा दर्ज करा द‍िया था. बाद में समझौता करने के ल‍िए 7 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया. 7 लाख रुपए लेकर कोर्ट में बयान से मुकर गई.

फोटो और वीडियाे किया वायरल 

इसके बाद युवती ने शादी करने से मना कर द‍िया था. ह‍िस्‍ट्रीशीटर ने धोखा देने का आरोप लगाया तो युवती ने उसे पुल‍िस में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद युवती ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर 3 लाख रुपए ऐंठ ली. साथ ही उसके नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाकर फोटो व वीडियो वायरल कर दिए थे.

यह भी पढ़ें: बदल गया मनरेगा के काम का समय, कलेक्टर ने दिए आदेश; भारी बारिश की वजह से लिया फैसला 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close