Rajasthan: संन्यासी के भेष में कर रहा था तस्करी, GRP पुलिस ने 4.5 किलो गांजे के साथ एक को पकड़ा

बांदीकुई GRP थानाधिकारी रमनलाल ने बताया कि, अजमेर के पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध  धरपकड़ के दौरान बांदीकुई रेल्वे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों की सघन चैकिंग की गई. जहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गिरफ्तार तस्कर

Bandikui News: तस्करी करने वाले आपको कई रूप में नजर आएंगे, ताज मामला बांदीकुई का है, जहां जीआरपी की विशेष अभियान टीम ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये बांदीकुई रेलवे स्टेशन से एक आरोपी को 4 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा समेत गिरफ्तार किया है. राजस्थान में बढ़ते अवैध नशे पर  खाकी लगाम लगाने के साथ अब ठोस कार्रवाई करने लगी है. इसी कड़ी में अब दौसा जिले की राजकीय रेलवे पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साधु के कपड़ों में घूम रहे एक तस्कर को 4 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.

प्रशासन चला रहा सघन अभियान 

बांदीकुई GRP थानाधिकारी रमनलाल ने बताया कि, अजमेर के पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध  धरपकड़ के दौरान बांदीकुई रेल्वे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों की सघन चैकिंग की गई. जहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

पुलिस को चकमा दे कर भाग रहा था आरोपी 

इसी दौरान रेलवे स्टेशन बांदीकुई के प्लेटफार्म 6 पर पुलिस की टीम को चकमा देकर भागने के प्रयास में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर किया गया. जिसे पुलिस ने पीछा करते हुए दबोच लिया. थानाधिकारी रमनलाल ने बताया कि साधु के कपड़ों में घूम रहे तस्कर आरोपी धीरेन्द्र नाथ राय निवासी जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

आरोपी के थेलै की जांच की तो 4 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद  हुआ है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में  मामला दर्ज किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल जीआरपी पुलिस अवैध मादक पदार्थ कहां से? किसके लिये लाया था इस संबंध में जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बाड़मेर में 48 डिग्री पहुंचा तापमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी