Rajasthan weather: राजस्थान में गर्मी से हाल बेहाल है. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. 5 शहरों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. बुधवार यानी 22 मई को जैसलमेर में 47.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 47.4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 47.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 47.6 डिग्री सेल्सियस और वनस्थली में 47.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं पिलानी में 46.8 डिग्री सेल्सियस और गंगानगर में 46.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
माउंट आबू को छोड़कर अन्य जगहों पर तापमान 44 से 48 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया
जयपुर में तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. माउंट आबू को छोड़कर बाकी अन्य जगहों पर तापमान 44 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
आज 22 मई शाम 0530 बजे दर्ज तापमान के अनुसार राज्य में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री से. वृद्धि दर्ज हुई है। आज सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 48.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 22, 2024
फलोदी : 47.8
चूरू : 47.4
जैसलमेर : 47.2
पिलानी : 46.8
गंगानगर : 46.7 pic.twitter.com/WAi41O0Esv
प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
गर्मी के हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने संभाग, जिला और उपखंड के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के अवकाश रद्द कर दिए हैं. इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने बिजली, पानी और चिकित्सा महकमें के लिए दिशा- निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने विभागों के अधिकारियों के अवकाश रद्द कर उन्हें बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने की निर्देश दिए हैं.
सड़कों पर पानी का किया छिड़काव
बुधवार (22 मई) को सुबह से सूर्य भगवान ने आग उगलना शुरू कर दिया था. भयंकर उमस गर्मी और दोपहर होते होते तेज गर्म हवा से पारा 48 डिग्री तक पहुंच गया. लोगों के घरों में लगे एसी कूलर तक ने काम करना बंद कर दिया गया. सड़क तंदूर की तरह तपने लगी. नगर परिषद बाड़मेर ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी का छिड़काव कराया.