Cyber Fraud: अगर आप भी हैं साइबर क्राइम के शिकार तो यहां मिलेगी मदद, इस हेल्पलाइन नंबर पर करना होगा कॉल

Rajasthan: सायबर सुरक्षा के लिए काम करने वाले संगठन व्हाइट नाऊ ने हेल्पलाइन नंबर 9019115115 जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Helpline Number: सोशल मीडिया के दौर में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपराध भी बढ़ गए हैं. अक्सर ही ऑनलाइन ठगी समेत कई अपराध सामने आते रहते हैं. इसी के चलते साइबर क्राइम, बुलिंग या हैरेसमेंट के पीड़ितों के लिए सामाजिक संगठन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कॉल कर साइबर क्राइम से पीड़ित लोग सहायता ले सकते हैं. सायबर सुरक्षा (Cyber Security) के लिए काम करने वाले संगठन व्हाइट नाऊ ने हेल्पलाइन नंबर 9019115115 जारी किया है. इस पर कॉल करने पर संगठन की ओर से काउंसिलिंग की जाएगी और सही फोरम पर शिकायत दर्ज करने में मदद भी मिलेगी. 

सुरक्षित तौर पर ऑनलाइन यूथ कम्युनिटी बनाना है मकसद

कार्यक्रम में संस्था की नीति गोयल ने बताया, "हम एक सेफ ऑनलाइन यूथ कम्युनिटी बनाना चाहते हैं. ताकि वे साइबर क्राइम, बुलिंग, हैरेसमेंट से डरे बिना आपस में बातचीत कर सकें. आने वाले दिनों में हम इसको लेकर कई जागरूकता अभियान चलाएंगे. यूथ एंबेसडर बनाए जाएंगे, ताकि वे इस कार्यक्रम के बारे में बात कर सकें. क्योंकि डिजिटलाइजेशन के साथ ही साइबर क्राइम भी सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरा है. इसलिए जरूरी है कि सभी स्टेक होल्डर इसके समाधान के लिए मिलकर सोचें."

Advertisement

साल 2024 में साइबर ठगी के रिकॉर्ड मामले हुए दर्ज

कार्यक्रम में अतिथि एसपी सायबर सेल शांतनु कुमार ने कहा कि इस पहल से लोगों को मदद मिल सकेगी. हमें एमओयू का ड्रॉफ्ट मिला है. अधिकारियों के साथ बातचीत कर इसे आगे बढ़ाया जाएगा. साइबर अपराध से निपटना हमारी प्राथमिकता है और इसमें जागरूकता अहम कड़ी है.  पुलिस अधिकारी ने कहा कि साइबर क्राइम चुनौती है, इससे मिलकर ही लड़ा जा सकता है. 2024 में सबसे ज्यादा ठगी सायबर क्राइम से ही हुआ है. ऐसे में पहल जरूरी हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "छुट्टा सांड तो कुछ भी करता है", रविंद्र भाटी पर मदन राठौड़ ने कसा तंज