SOG Action in Rajasthan: पेपर लीक, डमी कैंडिडेट सहित सरकारी नौकरी में धांधली को लेकर राजस्थान में लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में अब पेपर लीक मामले की जांच में जुटी राजस्थान पुलिस की स्पेशल टीम एसओजी ने बुधवार को 5 हजार रुपए के इनामी फरारी छात्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार छात्र की पहचान दीपक कुमार बिश्नोई के रूप में हुई है. दीपक जालौर का रहने वाला है. भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई करते समय ने 5 लाख रुपए लेकर डमी कैंडिडेट बनकर वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा दी थी.
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 का डमी कैंडिडेट गिरफ्तार
दरअसल बुधवार को एसओजी ने RPSC Senior Teacher Recruitment Exam 2022 के एक डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया. एसओजी की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार आरोपी छात्र मेडिकल कॉलेज का स्टूडेंट है. उसने 5 लाख रुपए लेकर किसी दूसरे अभ्यर्थी के बदले 2022 में आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा दी थी.
5 लाख रुपए लेकर दूसरे के बदले दी थी परीक्षा
एसओजी ने डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने के आरोपी छात्र दीपक पर पांच हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था. दीपक ने दुर्गाराम बिश्नोई के बदले विज्ञान की परीक्षा दी थी. परीक्षा देने के बदले दीपक ने दुर्गाराम से 5 लाख रुपए लिए थे. मामले की जांच में इस बात का खुलासा हुआ. जिसके बाद से पुलिस दीपक के पीछे लगी थी.
जालौर के बागोडा तहसील का रहने वाला है दीपक
दीपक विजयराजे मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा का छात्र था. मामले में गिरफ्तारी के डर से दीपक कॉलेज नहीं जा रहा था. दीपक जालौर जिले के बागोडा तहसील के वाडा भावडी का रहने वाला है. दीपक की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस टीम उससे पूछताछ में जुटी है.
यह भी पढ़ें - कोटा में 24 घंटे के अंदर दूसरा सुसाइड, हरियाणा के बाद अब मध्य प्रदेश के छात्र ने दी जान