MLA शंकर सिंह रावत की बेटी की फर्जी नौकरी मामले में SOG करेगी जांच, RPSC ने किया खुलासा

अब SOG पर सभी की निगाहें टिकी, विधायक शंकर सिंह रावत की बेटी कंचन चौहान के फर्जी डिग्री और नौकरी मामले में जांच सौंपी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kanchan Chauhan: राजस्थान में विधायक शंकर सिंह रावत की बेटी कंचन चौहान पर फर्जी तरीके से नौकरी लेने का आरोप लगा है. जबकि नौकरी के लिए फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र के आधार पर नायब तहसीलदार पद पर नियुक्ति का आरोप लग रहा है. इस मामले में प्रदेश में लगातार सियासत बढ़ती जा रही है. इसकी शिकायत सीएम भजनलाल शर्मा से की गई थी. बता दें शंकर सिंह रावत बीजेपी नेता और विधायक है. ऐसे में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी यह शिकायत की गई थी.

RPSC सचिव का बड़ा खुलासा

इस मामले में अब RPSC के सचिव रामनिवास मेहता ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि विधायक शंकर सिंह रावत की बेटी कंचन चौहान के मामले को SOG को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि कार्मिक विभाग के नवीनतम परिपत्र के अनुसार यदि दिव्यांगता प्रमाणपत्रों पर कोई शिकायत आती है तो उसकी जांच SOG को सौंपी जाती है. इसी क्रम में ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत की बेटी कंचन चौहान के खिलाफ आई शिकायत पर भी आरपीएससी ने एसओजी को पत्र लिख दिया है. अब इस पूरे मामले की जांच और कार्रवाई एसओजी द्वारा ही की जाएगी.

राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार कंचन चौहान

गौरतलब है कि कंचन चौहान पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दिव्यांगता प्रमाणपत्र के आधार पर राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा विशेष योग्यता वर्ग में पास की और इसके आधार पर राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार पद पर नियुक्ति प्राप्त की. यह मामला सामने आते ही राजनीतिक गलियारों से लेकर प्रशासनिक तंत्र तक में हलचल मच गई है.

अब SOG पर टिकी जांच

शिकायतकर्ता  फनीश ने सीधे मुख्यमंत्री को शिकायत सौंपी है और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.आरोप है कि फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे सरकारी नौकरी पाना गंभीर अपराध है और इससे पूरी भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े होते हैं. अब सबकी निगाहें एसओजी की जांच पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि यह आरोप मात्र है या फिर किसी बड़े घोटाले का हिस्सा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः ACB Action: महिला तहसीलदार ने की थी 2000 रुपये प्रति बीघा जमीन की डील, कानूनगो के साथ घूस लेते रंगे हाथ हुई ट्रैप

Topics mentioned in this article