Surya Grahan 2025: 29 मार्च को साल का पहला सूर्य ग्रहण, कब और कितने बजे लगेगा, भारत में दिखेगा या नहीं

surya grahan 2024 Time: साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ऐसे में मन में संशय है कि क्या इसका भारत में असर होगा या नहीं. तो आइए इस लेख में इससे जुड़ी हर जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Solar Eclipse 2025

Surya Grahan 2024 Date/Time: आसमान में हर साल होने वाली खगोलीय घटनाएं हमेशा से ही विज्ञान प्रेमियों को रोमांचित करती रही हैं. खगोलीय घटनाओं में सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2025) को अब तक की सबसे खूबसूरत घटना माना जाता रहा है. जिसमें सूर्य की छवि कुछ समय के लिए चंद्रमा के पीछे छिप जाती है. इसे ही सूर्य ग्रहण (Surya Garahan 2025) कहते हैं. साल 2025 का पहला ग्रहण 29 मार्च यानी आज लगने जा रहा है, जिसका अद्भुत नजारा भारत में तो नहीं दिखेगा, लेकिन भारत से बाहर के देशों में दिखाई देगा.

कब लगेगा सूर्य ग्रहण 

साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा. यह शाम 6 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. हालांकि, यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ऐसे में सूर्य ग्रहण के दौरान कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें करना वर्जित माना जाता है.इस दौरान कुछ सावधानियां भी हैं जिन्हें बरतना बेहद जरूरी है.

Advertisement

सूर्य ग्रहण क्या होता है?

सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है, और सूर्य की रोशनी को कुछ समय के लिए रोक देता है. इससे सूर्य का कुछ या पूरा हिस्सा ढक जाता है, और धरती पर कुछ स्थानों पर अंधेरा छा जाता है.

Advertisement

कहां- कहां दिखेगा?

यह सूर्य ग्रहण यूरोप, उत्तर पश्चिमी अफ्रीका, ग्रीनलैंड, आइसलैंड, और पूर्वी कनाडा के हिस्सों में दिखाई देगा. भारत में सूर्य ग्रहण की क्या स्थिति रहेगी, आइए विस्तार से आपको बताते हैं. यह ग्रहण मुख्य रूप से यूरोप, उत्तरी पश्चिमी अफ्रीका और पश्चिमी एशिया के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. स्पेन, पुर्तगाल, मोरक्को, अल्जीरिया और लीबिया जैसे देशों में यह पूर्ण सूर्य ग्रहण के रूप में दिखेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, जयपुर में होगा अब एक नगर निगम, ग्रेटर-हेरिटेज का हुआ मर्जर; बनाए जाएंगे 150 नए वार्ड

Topics mentioned in this article