डीग जिले के कामा इलाके में एक घटना ने सबको झख झोर कर रख दिया है, जहां एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां के माथे पर लोहे की रॉड से लगातार कई बार वार करके मौत के घाट उतार दिया है. मृतक रुकसीन के पति सौरव ने कामा थाने पर अपने बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. कामा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 16 वर्षीय रुकसीना के हत्या के आरोप में उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
सरिए से सिर पर किया वार
सब इंस्पेक्टर अंतुलाल ने बताया कि मृतक रुकसीना ने अपने 16 साल के बेटे को 7 हजार रुपए नहीं दी तो बेटे ने उसकी हत्या कर दी. रविवार रात करीब 9 बजे सोते समय उसने लोहे के सरिये से ताबड़तोड़ सिर पर कई बार वार करके मौत के घाट उतार दिया. रुकसीना का नाबालिग बेटा कुछ महीनों पहले एक होटल पर 7 हजार रुपए महीने पर नौकरी रहता था.
होटल पर काम करता था आरोपी
सैलरी मिली तो उसने पूर 7 हजार रुपए अपनी मां रुकसीना को दे दिए. जब रविवार को वह 7 हजार रुपए मांगा तो उसने नहीं दिए. उसकी मां ने कहा कि यह रुपए तेरे पास से गिर जाएंगे, जिससे नाराज होकर रविवार रात में एक लोहे के सरिए से अपनी मां रुकसीना पर कई बार किए. चीख पुकार सुनकर उसका दूसरा बेटा और बेटी भागकर आई. देखा तो उनकी मां खून में लथपथ थी. मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में हाड़ कंपाएगी ठंड, 5 डिग्री सेल्सियस गिरा पारा; मौसम विभाग का नया अलर्ट