जोधपुर जेल में बंद सोनम वांगचुक को शनिवार सुबह AIIMS अस्पताल लाया गया. पेट संबंधी बीमारी की जांच के लिए लाया गया है. सुप्रीम कोर्ट में सोनम वांगचुक की पत्नी ने अपने वकील कपिल सिब्बल के माध्यम से अर्जी लगाई थी. सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. सोनम वांगचुक को मीडिया से दूर रखा गया है.
जेल में बंद हैं सोनम वांगचुक
सोनम वांगचुक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं. उनकी पत्नी गीतांजलि की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने विशेषज्ञ डॉक्टर (जैसे गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट) से उनकी चिकित्सा जांच कराने का निर्देश दिया है.
पेट संबंंधी बीमारी बताई
उनके वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि वांगचुक को जेल के पानी से पेट में दिक्कत हो रही है. वे डॉक्टर से जांच करवाना चाहते हैं, लेकिन कोई विशेषज्ञ नहीं आता. सिब्बल ने मांग की कि उनकी साप्ताहिक जांच हो और परिवार द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला साफ पानी उन्हें दिया जाए.
सरकारी वकील का दावा- 21 बार जांच हुई
राजस्थान सरकार की ओर से पेश वकील ने दावा किया था कि पिछले 4 महीनों में जेल के डॉक्टर ने उनकी 21 बार जांच की है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की पीठ (न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति पी.बी. वराले) ने कहा कि सामान्य जांच काफी नहीं है, और उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टर की जरूरत है. कोर्ट ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वांगचुक की जांच किसी सरकारी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर (गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट) से कराई जाए. पूरी मेडिकल रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में 2 फरवरी तक अदालत में पेश की जाए.
यह भी पढ़ें: प्रशासन ने नरेश मीणा को मनाया, मान ली सारी बातें; टोंक से रात 1 बजे के बाद लौटे वापस