जोधपुर जेल में बंद सोनम वांगचुक ने लद्दाख और भारत के लोगों को जेल से संदेश भेजा. उन्होंने अपने वकील के माध्यम से कहा, "मैं शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ हूं. और सभी की चिंता और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं. मेरी हार्दिक संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई और मेरी प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ है, जो घायल हुए हैं, और गिरफ्तार किए गए हैं."
शांति और एकता के लिए अपील की
उन्होंने आगे कहा, "हमारे 4 लोगों की हत्या की एक स्वतंत्र न्यायिक जांच होनी चाहिए, और जब तक ऐसा नहीं होता, मैं जेल में रहने के लिए तैयार हूं. मैं 6ठी अनुसूची और राज्य का दर्जा पाने की हमारी वास्तविक संवैधानिक मांग में सर्वोच्च निकाय, केडीए और लद्दाख के लोगों के साथ दृढ़ता से खड़ा हूं. सर्वोच्च निकाय लद्दाख के हित में जो भी कदम उठाएगा, मैं तहे दिल से उनके साथ हूं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे शांति और एकता बनाए रखें, और अहिंसा के सच्चे गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से अपना संघर्ष जारी रखें."
4-5 घंटे जेल परिसर थे वांगचुक के भाई
सूत्रों के अनुसार 4 अक्टूबर को सोनम मानसून के भाई और वकील दोपहर 12 और 1:00 बजे के बीच में जेल के अंदर गए थे. काफी समय तक उन्होंने जेल में गुजारा था, लेकिन उनकी मुलाकात कितनी देर की हुई यह पता नहीं चल पाया. जेल परिसर के अंदर करीब 4 से 5 घंटे वह लोग रहे. इस कारण से शाम के वक्त जेल में बंद कैदियों के परिजनों को मिलने के लिए इंतजार करना पड़ा.
सूत्रों के अनुसार, वकील और सोनम वांगचुग के भाई के साथ डीवाईएसपी लेवल के अधिकारी भी थेे, और उनके आने के बाद जेल के बाहर पुलिस काफी अलर्ट मोड पर थी. रातानाडा थाना अधिकारी सहित पुलिस के कई जवान वहां अलर्ट मोड पर खड़े थे.
सोनम वांगचुक की CCTV से निगरानी
सोनम वांगचुक को 26 सितंबर को लेह-लद्दाख से जोधपुर सेंट्रल जेल लाया गया. जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें रखा गया है. CCTV से उनकी 24 घंटे निगरानी हो की जा रही है. समय-समय पर उनका मेडिकल परीक्षण भी हो रहा है. ये कैमरे जेल मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ पुलिस कंट्रोल रूम से भी कनेक्ट हैं. 24 घंटे कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है. जोधपुर सेंट्रल जेल में मुख्य गेट से लेकर अंदर तक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है, जिसमें आरएसी जवानों, पुलिस बल और जेलकर्मियों की तैनाती रहती है.
यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक ने रामलीला आयोजक को मंच पर लात मारकार हटाया, पहले भी की थी ऐसी हरकत