विज्ञापन

बीजेपी व‍िधायक ने रामलीला आयोजक को मंच पर लात मारकार हटाया, पहले भी की थी ऐसी हरकत

इससे पहले भी गणेश चतुर्थी के मौके पर बीजेपी विधायक गोपीचंद मीणा ने ढोल वाले को लात मारकर तेज चलने के लिए कहा था.

बीजेपी व‍िधायक ने रामलीला आयोजक को मंच पर लात मारकार हटाया, पहले भी की थी ऐसी हरकत
बीजेपी विधायक ने पहले लात मारी (लाल घेरे में) फिर हाथ से हटने का इशारा किया. (वीडियो का स्क्रीनशॉट)

भीलवाड़ा में जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा का एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर दिख रहा है. इस वीडियो में विधायक गोपीचंद मीणा लात मार कर रामलीला आयोजन को हटाते दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि गोपीचंद मीणा कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को बुलाने से नाराज थे.

आयोजकों को सुनाई खरी-खोटी 

विधायक ने पहले आयोजकों को खरी-खोटी सुनाई, और लात मारकर उन्हें दूर जाने का इशारा किया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिख रहा है, जिसमें कुछ लोग इन्हें 'लतियल विधायक' बता रहे हैं. मामला जहाजपुर में महानवमी के मौके पर आयोजित रामलीला का है.

कांग्रेस नेता के आने से नाराज

घटना 1 अक्टूबर का है, जिसका वीडियो अब सामने आया है. नवयुवक कला मंडल की ओर से जहाजपुर में रामलीला का मंचन किया गया था. इस मौक पर मंडल ने स्थानीय भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव धीरज गुर्जर को भी आमंत्रित किया था. दोनों एक साथ आयोजन में पहुंचे थे. इस दौरान धीरज के आने पर गोपीचंद मीणा नाराज हो गए, और उन्होंने मंडल के अध्यक्ष प्रकाश गुजराती पर अपनी नाराजगी जाहिर की.

विधायक बोले- यह षड्यंत्र है

एमएलए गोपीचंद मीणा ने कहा कि पांव से इशारा किया था, यह षड्यंत्र है. रामलीला मण्डल ने कांग्रेस के नेताओं को बुलाया, इसकी हमे कोई आपत्ति नही है. कांग्रेस नेता के आते ही भाषण करवा दिया. आयोजन समिति के पदाधिकारी प्रकाश गुजराती हमारे आगे  पर्दा लगा रहे थे, उनको इशारा करके रोका था. 

पहले भी ढोल वाले को लात मार चुके

इससे पहले भी भीलवाड़ा के जहाजपुर में 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर गणेश सेवा समिति ने रैली निकाली थी. रैली में विधायक गोपीचंद मीणा अपने समर्थकों के साथ बाइक पर चल रहे थे. इस दौरान विधायक ने ढोल वाले के धीरे चलने पर उसे लात मारकर आगे बढ़ने के लिए कहा था.

बीजेपी विधायक ने दी थी सफाई 

इसका वीडियो सामने आने के बाद विधायक ने कहा था क‍ि ढोल वाला गाड़ियों के आगे चल रहा था. पीछे से तेज गति में आ रही कोई गाड़ी उसे टक्कर मार सकती थी. ऐसे में उसको साइड में करना चाहता था, तो पैर लगाकर इशारा किया था. उसे लात मारने का सवाल ही नहीं उठता, वह तो हमारा कार्यकर्ता है, और मेरे लिए सम्माननीय है.

यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों को हनीट्रैप में फंसाकर करती थी वसूली, मह‍िला ग‍िरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close